राम मंदिर

Virat ramayan mandir विश्व के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण आज शुरू हो गया है

Virat ramayan mandir विश्व के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण आज शुरू हो गया है – पटना स्थित महावीर मंदिर की तरफ से राममंदिर का पूरक जानकी मंदिर (सीता कुंड) का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही महावीर मंदिर की ओर से जानकी नगर की भी स्थापना की जा रही है. जहां विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बनाया जा रहा है. जिसका नाम विराट रामायण मंदिर है. यह बातें कही महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने.

Virat ramayan mandir विश्व के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण आज शुरू हो गया है

140 एकड़ में बन रहा विश्व का सबसे बड़ा मन्दिर

अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे राम जानकी मार्ग पर स्थित विराट रामायण मन्दिर 140 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है। मुख्य मन्दिर 1080 फीट लंबा, 540 फीट चौड़ा और 270 फीट ऊंचा है। मन्दिर में 33 फीट ऊंचा और 3.3 फीट गोलाकार शिवलिंग भी स्थापित होगा। जो विश्व का यह सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। जिसमें एक हजार छोटे शिवलिंग भी होंगे। इसे सहस्रलिगम के रूप में जाना जाता है। भारत में आठवीं सदी तक सहस्रलिगम के प्रमाण हैं।

2025 तक विराट मन्दिर बनकर तैयार
आपको बता दें कि वर्ष 2025 तक विराट मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा. यह विश्व का सबसे बड़ा मन्दिर हैं. अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे राम-जानकी मार्ग पर स्थित विराट् रामायण मन्दिर 140 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है. मुख्य मंदिर की बात करें तो 1080 फीट लंबा, 540 फीट चौड़ा और 270 फीट ऊंचा है. मंदिर में 33 फीट ऊंचा और 33 फीट गोलाकार शिवलिंग भी स्थापित होगा. विश्व का यह सबसे बड़ा शिवलिंग होगा जिसमें एक हजार छोटे शिवलिंग भी होंगे. इसे सहस्रलिंगम के रूप में जाना जाता है. भारत में आठवीं सदी तक सहस्रलिंगम के प्रमाण हैं.

क्या काम करेगी कंपनी?

किशोर कुणाल ने बताया कि टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड विराट रामायण मंदिर के संपूर्ण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता, तकनीक आदि सभी पहलुओं का सुपरविजन करेगी. यह कंपनी अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में इसी भूमिका में काम कर रही है. वहीं कंपनी के महाप्रबंधक सौरभ मूले ने बताया कि उनकी कंपनी विराट रामायण मंदिर के निर्माण की गुणवत्ता, संरक्षा, डिजाइन, टाइम लाइन आदि का पर्यवेक्षण करेगी.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

 

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team