Amrapali nirahua viral video निरहुआ और आम्रपाली आधी रात को जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं – भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुऔर आम्रपाली दुबे की जोड़ी का जादू भोजपुरी दर्शकों पर जमकर चलता है।
Amrapali nirahua viral video निरहुआ और आम्रपाली आधी रात को जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं – यह जोड़ी हमेशा किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में छाई रहती है। दोनों साथ में जब भी आते हैं तब वह फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं। हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली का एक बेहद भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता दिखाई दे रहा है।
इस गाने के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली आधी रात को जमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। दोनों ने अपने रोमांस वीडियो से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है। भोजपुरी गाना ‘ ‘मजा मारे में तुड़वो गहनवा’ में इनकी केमिस्ट्री देखते हुए ही बन रही है।
गाने में निरहुआ अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी को कभी खटिया पर लेटाकर तो कभी सीढ़ियों पर बैठकर उन्हें खूब प्यार करते हुए दिख रहे हैं। गाने में इनके रोमांस को देखकर आप भी रोमांटिक हो उठेंगे।
कमेंट्स के जरिए फैन आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ के लुक्स की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. इस सुपरहिट जोड़ी के चाहने वाले फैन इनके हर गाने को खूब प्यार देते हैं, जिसका एक सुबूत यह गाना भी है. जिसे अब तक यूट्यूब पर 20 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More