Khesari lal anjana singh viral video गाने के वीडियो में दोनों स्टार्स के बीच कई किस्सिंग सीन्स फिल्माए गए हैं – पंजाबी, इंग्लिश और हिंदी गानों के साथ ही भोजपुरी सॉन्ग का भी क्रेज दिनों – दिन बढ़ता ही चला जा रहा है। भोजपुरी गानों और फिल्मों को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है।भोजपुरी फिल्मों में भरपूर रोमांस, कॉमेडी और जबरदस्त कहानी देखने को मिलती है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गाना लेकर आये हैं, जिसे सुनते ही आप भी रोमांटिक हो उठेंगे
Khesari lal anjana singh viral video गाने के वीडियो में दोनों स्टार्स के बीच कई किस्सिंग सीन्स फिल्माए गए हैं – भोजपुरी गाना ‘जातs जातs राजा बथता कमर’ (Jata Jata Raja Bathata Kamar) को खेसारी लाल यादव और अंजना सिंह पर फिल्माया गया है। दोनों ही स्टार्स को आज के समय में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। गाने के वीडियो में दोनों स्टार्स के बीच कई किस्सिंग सीन्स फिल्माए गए हैं। अंजना सिंह का काफी बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। गाने में दिनेश लाल यादव अंजना को मनाते नजर आ रहे हैं। इस गाने के वीडियो को Bhojiwood Bhojpuri नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More