Hero Karizma XMR जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुलअलग बनाते हैं. – हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकल करिज्मा की इंडियन मार्केट में जबरदस्त वापसी की है। नई करिज्मा एक्सएमआर में 210 सीसी का सेगमेंट फर्स्ट लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी इंजन, बेहतर एर्गोनॉमिक्स, स्पोर्टी लुक, कंफर्ट, धांसू फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस का कॉम्बो मिलता है
Hero Karizma XMR जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुलअलग बनाते हैं. – हाल ही में ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है और इसकी कीमत 1.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस वीडियो में हम आपको नई हीरो करिज्मा के इस विस्तृत रिव्यू में वो सब जानकारी देंगे जो लुक्स, डिजाइन, फीचर्स, इंजन और परफॉर्मेंस को लेकर आपको जानने की जरूरत है
Hero Karizma XMR को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,72,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई की गई है. कंपनी एक बार फिर करिज्मा नाम को भुनाने की तैयारी में है, इस बाइक में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बिल्कुलअलग बनाते हैं.
बेहतरीन होंगे फीचर्स
नई करिज्मा में आपको फीचर्स भी बिल्कुल बदले हुए मिलेंगे. बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जैसे आज के जमाने के फीचर्स मिलेंगे. मोटरसाइकिल आप आइकॉनिक यैलो, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर यामाहा आर15 वी4, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, और बजाज पल्सर आरएस 200 से होगी.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें