Nazar Dosh K Upay हम उन अचूक उपायों के बारे में जानते हैं जो बड़े से बड़े नजर दोष को चुटकियों में दूर कर देता है. – बुरी नज़र से भी खतरनाक है काली नज़र. लेकिन काली नज़र है क्या, प्रचलित मान्याओं के आधार पर कहा जाए तो जब कोई टोना टोटका करके आप पर बुरी नज़र डालता है तो इसे ही काली नज़र कहा जाता है.
Nazar Dosh K Upay हम उन अचूक उपायों के बारे में जानते हैं जो बड़े से बड़े नजर दोष को चुटकियों में दूर कर देता है. – ऐसे में हम आपको टोने टोटके से लगने वाली काली नज़र उतारने से के चमत्कारी टोटके बता रहे हैं. बुरी नज़र घर परिवार से लेकर कामकाज और आमदनी तक सब पर लग सकती है. इसका प्रभाव स्वास्थ्य पर तो पड़ता ही है साथ ही आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है और बने बनाए काम बिगड़ने लगते हैं.
इन उपायों से उतरेगी बुरी नजर
- अगर नजर दोष की वजह से बार-बार धन हानि हो रही है तो लाल कपड़े में दो कौड़ियां बांधकर इसे तिजोरी में रख दें. नीचे दिए मंत्र को पढ़ते हुए बुरी नजर से पीड़ित व्यक्ति को मोर की पंख से ऊपर से नीचे तक उसे झाड़ें.
- अगर बच्चे या बड़े को भी नजर लग गई है, तो 2-3 सूखी लाल मिर्च को लेकर बच्चे के सिर पर 7 बार घुमाकर आग में जला देने से भी नजर उतर जाती है.
- इसके अलावा लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके को थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च के साथ लेकर 7 बार सिर पर उतार देने से भी नजर उतर जाती है.
- यदि आपके बच्चे पर नजर लग जाए और उसे कुछ परेशानियां झेलनी पड़ रही हों तो आप लाल मिर्च से उसकी नजर उतार सकती हैं। इसके लिए आप 7 सूखी लाल मिर्च लें और बच्चे के सिर के ऊपर से घड़ी की सीधी दिशा में 7 बार घुमाएं और आंखें बंद करके नजर उतारने के बारे में मन में सोचें
- यदि आपके बच्चे को नजर लगी है तो दो रूई की खड़ी बाती बनाएं और उन्हें सरसों के तेल में भिगो दें. अब बाती को तीन बार बच्चे के ऊपर से उतार दें.
- दूसरा तरीका ये है कि आप थोड़ा सा सेंधा नमक, दो लाल मिर्च और सरसों के दानों को अपने बच्चे के ऊपर से घुमा दें. ऐसा करने से भी बच्चे की नजर उतरती है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More