Ankita Lokhande Update अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की को गाइड करती नजर आईं – बिग बॉस सीजन 17 अपने सातवें हफ्ते में एंट्री कर गया है और आखिर तक बने रहने के लिए कॉम्पिटीशन तेज होता जा रहा है. सेलेब कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता दर्शकों के बीच तब तक चर्चा का विषय था जब तक उनकी मां उन्हें गाइडेंस देने के लिए शो में नहीं आईं
Ankita Lokhande Update अंकिता लोखंडे भी अपने पति विक्की को गाइड करती नजर आईं – अंकिता शो की फाइनलिस्ट में से एक थीं। अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ ‘बिग बॉस 17’ के घर में कदम रखा था। इस दौरान शो में अंकिता की निजी जिंदगी की खूब चर्चा हुई। खासतौर पर उनके पति के साथ उनके झगड़े खूब लाइमलाइट में रहे।
अंकिता लोखंडे हाल ही में मुंबई में अपने पूरे परिवार के साथ स्पॉट हुई है। अंकिता लोखंडे वहाँ बिना अपने पति विक्की जैन के पहुँची थी।मीडिया के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका वैलेंटाइन कोई और है।इतना ही नहीं उन्होंने सभी से अपने वैलेंटाइन को मिलवाया।एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा था। आपको बताते चलें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बिग बॉस के घर में काफ़ी सुर्खियां बनायी है।दोनों के झगड़े हमेशा चर्चाओं का विषय बनें रहते थे। शो ख़त्म होने के बाद भी दोनों अक्सर सुर्ख़ीयों में रहते हैं। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते नज़र आते हैं
View this post on Instagram
”मैंने अपनी पहचान खो दी”
इसके बाद विक्की कहते हैं- मैं कहीं भी जाता हूं दुनिया में, अपने लोगों के पास भी, वो मुझे बोलते हैं कि अंकिता लोखंडे का पति आ गया है. मेरे ही लोग, बिजनेस वर्ल्ड के, अपने लोग जो बचपन से मेरा नाम जानते हैं, मेरे लोग वो भी इस नाम से बुलाते हैं. मैं तेरी इंडस्ट्री के लोगों की बात नहीं कर रहा हूं. तो मुझे कैसा फील होता है?
इसके बाद अंकिता कहती हैं ये तो अच्छी बात है तो विक्की कहते हैं- मेरी पहचान खो गई है. अब मैं क्या करूं. चेंज तो नहीं कर सकता. स्वीकार कर लिया.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More