Astrology tips For Plant तभी से इस पौधे का नाम भी कुबेर का पौधा पड़ गया। – घर के आंगन या बालकनी को सजाने-संवारने और हरा-भरा रखने के लिए सभी लोग पेड़-पौधे लगाते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं, जो घर की सुदंरता में तो चार चांद लगा ही देते हैं. साथ ही धन-वैभव के लिहाज से भी शुभ माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार, इन पौधे को लगाने से घर में पैसे की कमी नहीं होती है. ऐसा माना जाता है कि ये पौधे धन को आकर्षित करते हैं
Astrology tips For Plant तभी से इस पौधे का नाम भी कुबेर का पौधा पड़ गया।
अनार व शमी का पौधा
अपने घर के मुख्य द्वार पर दाईं तरफ अनार का पौधा भी इंसान को भाग्यशाली बनाता है. मेन गेट पर दाईं तरफ अनार का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी और धनकुबेर आपके दरवाजे पर खिंचे चले आएंगे. वहीं घर के मुख्य द्वार की बाईं तरफ शमी का पौधा लगाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इस जगह शमी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.
क्रासुला का पौधा कहां लगाना चाहिए?
धन लाभ के लिए उत्तर दिशा में लगाएं
अगर आपको लगातार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है या घर में पैसे की कमी बनी रहती है तो आपको इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। इस पौधे को लगाते समय ध्यान रखें कि ये अंधेरे में ना रहे और इसकी पत्तियां हमेशा साफ रहें।
नेगेटिविटी को करता है दूर
क्रासुला का पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार आप क्रासुला के पौधे को घर के मुख्य द्वार के दायी तरफ लगाएं और फिर इस पौधे का कमाल देखें।
तुलसी – हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय पौधा माना गया है. जिस घर पर हरा-भरा तुलसी का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. नए साल में इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर होगा.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More