Second Hand Hero Splendor Plus किस्तों पर बाइक खरीदना – आज के Modern जमाने में हर कंपनी की मॉडर्न बाइक मौजूद है. हर दिन सड़कों पर आपको विभिन्न कंपनियों की बाइक फराटे भरती नज़र आएंगे. सभी कंपनियां विभिन्न बाइक Segment में अपनी बाइक सड़कों पर उतारती हैं. Look और Mileage में शानदार होने की वजह से इन बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों Hero Splendor सबकी पहली पसंद बनी हुई है
Second Hand Hero Splendor Plus किस्तों पर बाइक खरीदना – ओएलएक्स पर हीरो स्पलेंडर का 2007 का मॉडल 20,000 रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल 55,000 किलोमीटर चल चुका है। जबकि, 2011 का मॉडल 11,000 रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल 50,000 से ज्यादा किलोमीटर चल चुका है। वहीं, 2010 का मॉडल 19,000 रुपये में बिक रहा है। यह मॉडल 54,944 किलोमीटर चल चुका है।
Hero Splendor Plus खरीदनें पर क्या मिलेगा
Droom.in वेबसाइट से इस बाइक को खरीदने पर आपको सभी ओरिजनल कागजात, आरसी की कॉपी और फ्री रोडसाइड असिस्टेंस मिलेगा, साथ ही इस बाइक पर 3 साल की बायबैक गारंटी भी दी जा रही है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए ग्राहकों को फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है। जिससे अपनी पंसद के हिसाब से ईएमआई पर इसे खरीदा जा सकता है।
Hero Splendor Plus ये धांसू खूबियां
हीरो स्प्लेंडर प्लस 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। इसमें 100सीसी का इंजन है। यह इंजन 6।72 किलोवॉट की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करता है और इसका अधिकतम टॉर्क 10.35 जेनरेट करता है।
शोरूम में हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक की कीमत
हीरो की स्प्लेंडर प्लस का सेकेंड हैंड मॉडल खरीने के लिए आपको कुछ कम रुपये खर्च करने होंगे। वैसे अगर आप स्प्लेंडर प्लस को शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो आपको 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये तय निर्धारित की गई है। वैसे तो आपका बजट नहीं तो फिर सेकेंड हैंड बाइक खरीदकर घर ला सकते हैं, जिससे पहले आपको माइलेज और फीचर्स जानने जरूरी होंगे। आपको आधी से भी कम कीमत में यह बाइक आराम से मिल जाएगी,
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More