astrology

Astro Tips For Baby संतान सुख प्राप्ति करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते है

Astro Tips For Baby संतान सुख प्राप्ति करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते है – ज्योतिष शास्त्र में कुल 112 प्रकार के नरक बताए गए हैं, जिनमें से पूम नामक नरक से बचने के लिए संतान का होना बेहद जरूरी बताया गया है. वहीं जिन दंपत्तियों के संतान नहीं होती उनके द्वारा कई धार्मिक स्थलों पर जाकर मन्नत मांगी जाती है. आज हम आपको अपनी खबर में संतान सुख से होने वाले लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं. पूम नामक नरक से बचाने के साथ-साथ संतान होने से बहुत से फायदे बताए गए हैं,

Astro Tips For Baby संतान सुख प्राप्ति करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते है

संतान प्राप्ति के लिए वास्तु उपाय

  • पितृ दोष भी दंपत्ति में बांझपन का कारण हो सकता है। जिस तरह से आप अपने घर पर अन्य अनुष्ठान करते हैं, उसका भी आपके माता-पिता बनने की संभावना पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। इसलिए जब भी आप पूजा करें, तो सुनिश्चित करें कि इसमें कोई बाधा नहीं है। खासकर अगर आपने पितरों का अंतिम संस्कार सही तरीके से नहीं किया है तो संतान संबंधी परेशानी हो सकती है। इससे बनने वाले पितृ दोष को दूर करने के लिए आपको पितरों का श्राद्ध विधिपूर्वक करना चाहिए। इन अनुष्ठानों को करने से संतान के जन्म से संबंधित बाधाएं और बाधाएं दूर हो जाएंगी।
  • मंत्रसिद्ध चैतन्य पीली कौड़ी को शुभ मुहूर्त में विधिपूर्वक बंध्या स्त्री की कमर में बांधने से उस निःसंतान स्त्री की गोद शीघ्र ही भर जाती है।
  • बरगद के पत्ते पर कुमकुम द्वारा स्वास्तिक का निर्माण करके उस पर चावल एवं एक सुपारी रखकर किसी देवी मंदिर में चढ़ा दें। इससे भी संतान सुख की प्राप्ति यथाशीघ्र होती है।
  • घर से बाहर निकलते समय यदि काली गाय आपके सामने आ जाए तो उसके सिर पर हाथ अवश्य फेरें। इससे संतान सुख का लाभ प्राप्त होता है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin