astrology

Bhudhwar Ke Upay आपको बताते है करियर व कारोबार में फायदे के लिए इन उपायों के बारे में

Bhudhwar Ke Upay आपको बताते है करियर व कारोबार में फायदे के लिए इन उपायों के बारे में – हिन्दू धर्म में दिनों का विशेष महत्व होता है. सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. इसी तरह सप्ताह का तीसरा दिन यानी बुधवार प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को समर्पित है. कहते हैं कि, बुधवार का दिन भगवान गणेश को अतिप्रिय है. इसलिए बुधवार को विघ्रहर्ता श्री गणेश जी की पूजा होती है. मान्यता है कि बुधवार को पूजा-उपासना करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी मनोरथ पूरे करते हैं. इसके अलावा, बुधवार को पूजा करने वाले जातकों की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है. हालांकि, इन लाभ को पाने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय जरूर करने चाहिए

Bhudhwar Ke Upay आपको बताते है करियर व कारोबार में फायदे के लिए इन उपायों के बारे में

बुधवार को करें ये उपाय

  • बुधवार को गणेश जी को सिंदूर अर्पित करना शुभ माना जाता है. सिंदूर अर्पित करने के बाद उसे अपने माथे पर तिलक लगाएं. इससे जिस काम के लिए आप घर से निकलेंगे उसमें सफलता मिलेगी.
    7 बुधवार तक गणेश जी के मंदिर में जाकर गुड़ का भोग लगाएं. इस उपाय से रुके हुए काम पूरे हो जाते हैं
  • आमतौर पर सभी हिंदू घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है, लेकिन यदि अप अपनी कुंडली में बुध ग्रह की शुभता पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाएं और इस पौधे की नियमित पूजा करें और इस पर जल चढ़ाएं।
  • धार्मिक मान्यता है कि बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। इसके अलावा यदि आपका बुध कमजोर है, तो आप हमेशा अपने पास हरे रंग का रुमाल रखें। साथ ही बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल या हरे वस्त्र दान करें। ऐसा करने से बुध ग्रह सही होता है।
  • इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना अच्छा माना जाात है. गाय को गुड़ खिलाकर गणेश जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team