astrology

Born On Sunday इस दिन जन्में व्यक्तियों को सूर्य देव की विशेष आराधना करने की जरुरत है

Born On Sunday इस दिन जन्में व्यक्तियों को सूर्य देव की विशेष आराधना करने की जरुरत है – हिंदू धर्म में रविवार के दिन को काफी शुभ दिन माना गया है. इस दिन जन्म लेने वाले व्यक्तियों पर सूर्यदेव की विशेष कृपा होती है. ऐसा माना जाता है कि अगर रविवार के दिन आपका जन्म हुआ है तो हर काम में आप सफल होंगे. इस दिन जन्म लेने वाले लोगों को सूर्य देव की विशेष आराधना करने की जरुरत है

Born On Sunday इस दिन जन्में व्यक्तियों को सूर्य देव की विशेष आराधना करने की जरुरत है

  1. रविवार के दिन सूर्य पूजा का विधान है. इस दिन सूर्य की विशेष पूजा करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है. सूर्य को जल चढ़ाने के अनगिनत फायदे होते हैं. तो आप भी हर रोज अगर अगर मुमकिन नहीं हो तो रविवार के दिन जरुर सूर्य देव को जल चढ़ाए.
  2. अगर आपके जीवनसाथी और आपकी माता की आपस में बिल्कुल नहीं बनती, तो उनके बीच रिश्ते को बेहतर बनाए रखने के लिए दोनों लोगों के कपड़ों में से एक-एक धागा निकालकर, उन धागों को आपस में बांध दें और अपने मंदिर में रख दें। साथ ही घी का एक दीपक भी जलाएं और हाथ जोड़कर दोनों के अच्छे रिश्ते के लिए प्रार्थना करें ।
  3. अगर आप बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही लंबी आयु भी पाना चाहते हैं, तो रविवार के दिन आपको सूर्यदेव के इस मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।
  4. रविवार के दिन प्रातः काल में मछलियों को आटे की गोलियों खिलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
  5. धन प्राप्ति हेतु रविवार के दिन रोटी में गुड़ रखकर गौ माता को खिलाएं। इस उपाय को करने से साधक को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin