Vivah K Upaay उपाय करने से शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है. तथा विवाह के मार्ग की बाधाएं दूर होती है.कुंडली – देखकर भविष्य की गणना की जाती है। इससे वैवाहिक जीवन की स्थिति की गणना भी की जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार बृहस्पति और शुक्र को विवाह का कारक माना जाता है। जहां गुरु ग्रह कन्या के विवाह के कारक होते हैं, वहीं शुक्र ग्रह लड़कों के विवाह के कारक होते हैं। जिन लड़कियों की कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में रहता है उनका विवाह जल्दी सम्पन्न होता है लेकिन गुरु ग्रह के कमजोर होने पर शादी में अड़चन आती है
Vivah K Upaay उपाय करने से शीघ्र विवाह के मार्ग बनते है. तथा विवाह के मार्ग की बाधाएं दूर होती है.
शीघ्र विवाह के लिए कुछ उपाय
- पुरुष हो या स्त्री हो अगर विवाह में देरी हो रही है तो हर गुरुवार के दिन जल में हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए।
- हर गुरुवार को गंगाजल में हल्दी डाल दे और आधा जल केले पर और आधा जल पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें।
- जल्दी विवाह हो इसके लिए हर गुरुवार विष्णु मंदिर की सफाई करनी चाहिए
- यदि कोई वर किसी कन्या को विवाह के लिए देखने जा रहा है तो उनको गुड़ खाकर जाना चाहिए. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
- जल्दी विवाह के उपाय के तौर पर श्री गणेश की आराधना करनी चाहिए, उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएँ. ऐसा करने से अविवाहित पुरुषों के विवाह में आ रही बाधाएँ दूर होती हैं जबकि कन्याओं को गणपति महाराज को मालपुए का भोग लगाना चाहिए.
- शीघ्र विवाह के लिए पूजा स्थल पर नवग्रह यंत्र स्थापित कर पूजा करनी चाहिए.
- प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. इससे शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं.
- भोजन में केसर का सेवन करना चाहिए ऐसा करने से जल्दी विवाह की संभावनाएँ होती हैं
- गुरुवार को करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र में गुरु को विवाह का प्रमुख कारक माना गया है। गुरु की स्थिति अनुकूल नहीं होने पर विवाह में देरी होती है। इससे निजात पाने के लिए गुरुवार के दिन पीला वस्त्र धारण करें। गुरुवार के दिन चने की दाल, केला, हल्दी एवं केसर का सेवन लाभप्रद होता है। साथ ही गुरुवार का व्रत भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More