astrology

Chanakya Niti 2024 कैसे पुरुषों से जल्दी आकर्षित होती हैं महिलाएं

Chanakya Niti 2024 कैसे पुरुषों से जल्दी आकर्षित होती हैं महिलाएं – आचार्य चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में स्त्रियों के बारे में वो खास बातें भी बताई हैं जो बातें स्त्रियां किसी को भी नहीं बताती हैं। चाणक्य ने अपनी नीति में पुरुषों से स्त्रियों की तुलना करते हुए उनकी भावनाओं के बारे में बताया है। आचार्य चाणक्य ने अपनी इस नीति में स्त्रियों की भूख, लज्जा यानी शर्म, साहस और काम भावना के बारे में बताया है

Chanakya Niti 2024 कैसे पुरुषों से जल्दी आकर्षित होती हैं महिलाएं

बातूनी महिलाएं, पति भी ऐसा ही चाहती हैं

महिलाओं को बात करने की ज्यादा आदत होती है। वे किसी ने किसी विषय पर दिनभर बातचीत करती रहती हैं। वे यही चाहती हैं कि उनका पति भी उनसे बातचीत करने वाला हो। यदि पति उनसे बहुत बात करें, तो वह खुश रहती हैं, लेकिन कम बात करने वाला पति हो तो वे असंतुष्ट हो जाती हैं। महिलाओं को यदि शांत प्रवृत्ति के पति मिलते हैं, तो वे उनसे ज्यादा खुश नहीं रहती हैं

सम्मान करना-
हमने अक्सर सुना है कि महिलाओं का झुकाव उन पुरुषों की तरफ अधिक होता है जो महिलाओं को सम्मान देते हैं. हर महिला ताहती है कि उसका जीवनसाथी उसका सम्मा करे. उनकी कही हुई बातों पर ध्यान दे. ऐसे पुरुष काफी सुलझे हुए होते हैं और सामने वाले की बात को गौर से सुनते हैं, जिससे महिलाएं मोहित हो जाती हैं.

भरोसे का मान रखना

आचार्य चाणक्य कहते हैं, जो पुरुष किसी स्त्री की राज की बात जानने के बाद भी अगर उसे सिर्फ अपने तक सीमित रखता है और किसी से बोलता नहीं है। ऐसी पुरुषो पर स्त्रियां तुरंत रीझ जाती हैं। इसके साथ ही अगर पुरुष प्रेम संबंधों में महिलाओं के ऊपर कोई रोक टोक नहीं लगाता है। उन्हें अपनी तरह से जिंदगी जीने की आजादी देते हैं उनके रिश्ते कभी खराब नहीं होते।

प्रेमिका/पत्नी को पूरी सुरक्षा दें
पुरुषों को चाहिए कि वो अपनी प्रेमिका और पत्नी को पूरी सुरक्षा दें. माना जाता है कि एक प्रेमिका या पत्नी अपने प्रेमी में अपने पिता को ढूंढती है, इसलिए वो सुरक्षा और परवाह की उम्मीद लगाती है. उसे सुरक्षित वातावरण मिलता है तो कभी भी उससे दूर नहीं जा सकती

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin