Chanakya Niti रिश्ता उसी शख्स का अच्छा चलता है जो जीवन भर अपने प्रेम को बचा पाने में सफल रहता है. – नीतियों और सिद्धांतों को अपनाकर जीवन में सफलता की ओर कदम बढ़ाए जा सकते हैं। फिर आपके पास कामकाजी जीवन या निजी जीवन हो सकता है। उनकी दी गई सीख से हर कोई सफलता हासिल कर सकता है। इसके साथ ही कहा जाता है कि पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला का हाथ होता है. ये बात शादीशुदा पुरुषों पर भी लागू होती है. उनकी पत्नी उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं।
Chanakya Niti रिश्ता उसी शख्स का अच्छा चलता है जो जीवन भर अपने प्रेम को बचा पाने में सफल रहता है.
चिल्लाने वाली स्त्रियां होती हैं मन की साफ
चाणक्य की माने तो जो औरतें हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा करती हैं, चिल्लाती या फिर शोर मचाती हैं, वह मन से साफ होती हैं. उनके मन में जो होता वहीं जुबान पर होता है. समझ लिजिए कि कोई औरत आपके मुंह पर कुछ कह दें या गुस्सा करें, जो मन आए बोल दे वह सच्चे मन की है.
इन स्त्रियों के डर से आलसी भी करते हैं काम
चाणक्य के अनुसार गुस्सा करने वाली महिलाओं से पुरुप डरकर सभी काम करते हैं और अपना आलस भूल जाते हैं. इनके डर से हर कोई काम करने लगता है. वैसे बता दें कि ये एक तरह का तरीका भी होता है, जिससे कि कई काम जिम्मेदारी के साथ पूरे किए जाते हैं. ऐसी औरतों से घर का नक्शा ही बदल जाता है.
धार्मिक स्त्री
आचार्य चाणक्य के अनुसार जो स्त्री धार्मिक होती है उससे विवाह करने से किसी भी व्यक्ति का भाग्य जग जाता है। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि धार्मिक व्यक्ति कभी भी गलत मार्ग पर नहीं चल सकता और अपने से जुड़े लोगों को भी गलत मार्ग पर चलने से रोकता है।
महिलाओं के प्रति अच्छा व्यवहार
महिलाओं का सम्मान करने वाले, महिलाओं से प्यार, विनम्रता और शिष्टाचार से बात करने वाले पुरुषों पर महिलाएं तुरंत फिदा हो जाती हैं. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में बताया गया है कि ऐसे पुरुषों को महिलाएं अपना पार्टनर बनाना पसंद करती हैं.