HomeastrologyDevi maa laxmi इसके साथ ही कई ऐसी वस्तुए है जो...

Devi maa laxmi इसके साथ ही कई ऐसी वस्तुए है जो शुभ प्रभाव पड़ता है

Devi maa laxmi इसके साथ ही कई ऐसी वस्तुए है जो शुभ प्रभाव पड़ता है – कई ऐसी वस्तुए है वो जब आप घर मे लाते है तभी से घर मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता हैउस वस्तुए के साथ देवी देवताओं का भी वास होता है. वहीं नया साल आने वाला है. नए साल के पहला दिन अगर ये वस्तुए आप अपने घर ले आते है तोह घर मे माँ लक्ष्मी भी प्रशन्न होती है और सालो भर धन बरसता है

Devi maa laxmi इसके साथ ही कई ऐसी वस्तुए है जो शुभ प्रभाव पड़ता है

इस बार जब खरीदारी करने जाएं तो उल्लू की तस्वीर जरूर लगाएं। उल्लू माता लक्ष्मी का वाहन माना गया है और यह जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाता है। घर में उल्लू की तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है और बुरी नजर भी घर से दूर रहती है

चांदी के सिक्केः दीपावली के दिन माता लक्ष्मी धन के देवता कुबेर और भगवान गणेश की पूजा आराधना करने के बाद चांदी के सिक्के तिजोरी में रखने से आर्थिक लाभ होता है.

पीली कोड़ीः पीली कोड़ी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. अगर आप दीपावली के दिन पीली कौड़ी को माता लक्ष्मी के समक्ष चढ़ाएं और पूजा समाप्ति के बाद लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें तो साल भर तिजोरी खाली नहीं रहेगी.

मां लक्ष्मी कमल के आसन पर विराजमान होती हैं। उन्हें कमलगट्टा से निकलने वाला फल यानी कि मखाना बहुत प्रिय है।  इसका कारण यह माना जाता है कि कमलगट्टा कील ऊपरी सतह बहुत कठोर होती है, इसलिए शुद्ध और पवित्र होता है। लक्ष्मी जी को मखाना चढ़ाने से वे प्रसन्न होती हैं। आपके घर में सुख-समृद्धि आती है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read