astrology

Guruwar ke Upay बृहस्पतिवार को कुछ विशेष उपाय करने से गुरु की दशा में सुधार होने लगता है

Guruwar ke Upay बृहस्पतिवार को कुछ विशेष उपाय करने से गुरु की दशा में सुधार होने लगता है – ज्योतिष शास्त्र में शुभ हल्दी का संबंध बृहस्पति देव से माना गया है। हल्दी भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाला एक आम मसाला है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। भारतीय ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि नहाने के पानी में हल्दी मिलाने से सौभाग्य और समृद्धि आती है। माना जाता है कि हल्दी में शुद्धिकरण गुण होते हैं और यह शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकता है। कुंडली में गुरु दोष को कम करने के लिए भगवान विष्णु को हल्दी की गांठ चढ़ाना शुभ माना जाता है

Guruwar ke Upay बृहस्पतिवार को कुछ विशेष उपाय करने से गुरु की दशा में सुधार होने लगता है

  • भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए गुरुवार के दिन स्नान-ध्यान कर आचमन करें. इसके बाद, पीले वस्त्र धारण कर भगवान भास्कर को जल का अर्घ्य देकर लक्ष्मी नारायण की पूजा करें. इसके अलावा, भगवान विष्णु को अष्टदल कमल जरूर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा साधक पर बरसती है. साथ ही घर से दरिद्रता दूर होती है
  • जॉब में प्रमोशन या वेतनवृद्धि न होने को लेकर परेशान हैं तो गुरुवार के दिन अधिक से अधिक पीले रंग का प्रयोग करें और पीले फल-फूल चढ़ाकर भगवान विष्णु की पूजा करें. आप एक पीले रंग का वस्त्र लेकर इसमें पीले फूल, नारियल, पीले फल, हल्दी और खड़ा नमक रखकर बांध दें. इन चीजों को मंदिर की सीढ़ियों में रखकर आ जाएं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान किसी से कुछ कहें नहीं.
  • गुरुवार को मृगशिरा नक्षत्र में ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:’ मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए.
  • गुरुवार को गेहूं की मीठी रोटी बनाकर जरूरतमंद को खिलाएं. इस उपाय से आपकी संतान और घर-परिवार का आर्थिक विकास होगा.

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team