astrology

Hanuman ji 12 name meaning धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा इस दिन उनकी स्तुति की जाती है

Hanuman ji 12 name meaning धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा इस दिन उनकी स्तुति की जाती है  –  कलयुग के देवता कहे जाने वाले राम भक्त हनुमान को मंगवार का दिन समर्पित किया है. मंगलवार (Tuesday) के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने का विधान है. मान्यता के अनुसार प्रभु राम के सबसे बड़े भक्त माने जाने वाले हनुमान जी तब अधिक प्रसन्न होते हैं जब भक्त राम नाम का जाप करते हैं. कहा जाता है जहां कहीं भी राम कथा चलती है वहां भक्त हनुमान किसी न किसी रूप में उपस्थित होते ही हैं.

Hanuman ji 12 name meaning धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा इस दिन उनकी स्तुति की जाती है  – कलयुग में राम भक्त हनुमान के द्वादश यानि बारह नामों का स्मरण किया जाये तो सारी तकलीफें, समस्याएं, व्याधियों को हर लेते हैं हनुमान. तो आइए जानें हनुमान जी के नामों की महिमा के बारे में…

हर मंगलवार या प्रतिदिन करें हनुमान जी के इन 12 नामों का पाठ

1. ॐ श्री हनुमते नमः

अर्थ:- भक्त हनुमान, जिनकी हनु अर्थात ठोड़ी में दरार है।

2. ॐ अञ्जनी सुताय नमः

अर्थ:- देवी अंजनी के पुत्र

3. ॐ वायुपुत्राय नमः

अर्थ:- पवनदेव के पुत्र

4. ॐ महाबलाय नमः

अर्थ:- जो बहुत बलवान हो

5. ॐ रामेष्ठाय नमः

अर्थ:- भगवान श्रीराम के प्रिय

6. ॐ फाल्गुण सखाय नमः

अर्थ:- अर्जुन के मित्र

 

7. ॐ पिंगाक्षाय नमः

अर्थ:- लाल या सुनहरी आंखों वाले

8. ॐ अमितविक्रमाय नमः

अर्थ:- जो अथाह या असीम वीरता का मालिक हो

9. ॐ उदधिक्रमणाय नमः

अर्थ:- एक छलांग में समुद्र पार करने वाले

10. ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः

अर्थ:- माता सीता का दुख दूर करने वाले

11. ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः

अर्थ:- लक्ष्मण के प्राण वापस लाने वाले

12. ॐ दशग्रीवस्य दर्पाय नमः

अर्थ:- दस सिर वाले रावण के घमंड का नाश करने वाला

महाबली बजरंग के इन नामों का उच्चारण करने से आपकी कई वर्षों से चली आ रही परेशानियां पल भर में छूमंतर हो जाएंगी.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team