HomeastrologyKharmas 2023 लोग विवाह, सगाई आदि जैसे कोई भी शुभ अनुष्ठान और...

Kharmas 2023 लोग विवाह, सगाई आदि जैसे कोई भी शुभ अनुष्ठान और समारोह नहीं करते हैं

Kharmas 2023 लोग विवाह, सगाई आदि जैसे कोई भी शुभ अनुष्ठान और समारोह नहीं करते हैं – इस साल 16 दिसंबर यानी कल से खरमास शुरू हो चुका है. मान्यता है कि खरमास में कोई भी मांगलिक कार्य यानी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि कार्यों को करने की मनाही होती है. ये पाबंदी पूरे एक महीने तक के लिए होती है. ऐसे में खरमास के दौरान यदि आप कोई भी शुभ कार्य करते हैं तो ये आपके लिए अशुभ भी साबित हो सकता है.

Kharmas 2023 लोग विवाह, सगाई आदि जैसे कोई भी शुभ अनुष्ठान और समारोह नहीं करते हैं –

खरमास में न करें ये काम

  • खरमास के दौरान मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। इस दौरान शुभ कार्य और विवाह करने से नवविवाहित जोड़े को शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है।
  • खरमास के दौरान मुंडन, गृह प्रवेश और सगाई नहीं करनी चाहिए।
  • इसके अलावा खरमास में घर बनवाने की शुरूआत न करें।
  • खरमास में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • खरमास के महीने में नया वाहन न खरीदें। ऐसा माना जाता है कि खरमास में नया वाहन खरीदने से दुर्घटना के योग बनते हैं।
  • खरमास में बहू या बेटी की विदाई भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
  • माना जाता है कि खरमास के दौरान किसी तरह की डील नहीं करनी चाहिए, खासकर में कहीं निवेश, सोना-चांदी, रत्न  और नई जमीन से जुड़े कार्य नहीं करने चाहिए.
  • इस महीने गौना भी नहीं करना चाहिए. अगर लड़की की शादी हो गई है और वो घर पर है तो उसका गौना खरमास के महीने में करने से परहेज करना चाहिए.

खरमास में क्यों नहीं करते मंगल कार्य
खरमास में द्विरागमन, कर्णवेध, और मुंडन जैसे मंगल कार्य भी इस अवधि में वर्जित होते हैं. धनु राशि यानी अग्नि भाव में सूर्य का होना, इस अवधि में स्थितियों को बिगाड़ सकता है. इस दौरान किए गए काम रिश्ते खराब करते हैं.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read