HomeastrologyKumbha aur kanya Rashifal 3 March अब ऐसे में आपका आज...

Kumbha aur kanya Rashifal 3 March अब ऐसे में आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है

Kumbha aur kanya Rashifal 3 March अब ऐसे में आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है – आज रविवार 3 मार्च का राशिफल बता रहा है कि, चंद्रमा का गोचर आज दिन रात वृश्चिक राशि में हो रहा है। साथ ही आज चंद्रमा अनुराधा उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र पर संचार करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर से आज चंद्राधि योग निर्मित हो रहा है। जबकि आज मंगल और शुक्र मिलकर मकर राशि में धन योग भी बना रहे हैं। ऐसे में आज का दिन कन्या और कुंभ राशि के लिए बेहद शुभ रहेगा

Kumbha aur kanya Rashifal 3 March अब ऐसे में आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है

कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा .आज आपको दोस्त या रिश्तेदार से मदद मिल सकती है. बिजनेस में अपने आप को अपडेट रखें. नौकरी करने वालों को आज नए चांस मिल सकते हैं. आज आप ऑफिस के काम से ट्रैवल कर सकते हैं. फैमली में पेरेंट्स के साथ विवाद हो सकता है. ग्रह स्थिति बहुत ही अनुकूल है। आपका कोई विशेष कार्य संपन्न होगा, सिर्फ अपनी योग्यता और प्रतिभा पर विश्वास बनाए रखें। कुछ चुनौतियां सामने आएंगी, परंतु किसी पारिवारिक वरिष्ठ सदस्य द्वारा आपको उचित सलाह भी मिल जाएगी।

लव- पति-पत्नी के बीच संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। इससे घर की व्यवस्था भी उचित बनी रहेगी। प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन और तनाव महसूस होगा। सहज और संयमित व्यवहार रखें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 7

 

कुंभ राशि

बिना वजह का तनाव रह सकता है। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। समाज में पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लोग आपसे सलाह लेंगे ताकि उनके कार्य सिद्ध हो सके। कुत्तों की सेवा करें और शनि के बीज मंत्र का जाप करें।मार्च का महीना कुंभ वालों के लिए फलदायी माना जा रहा है. विदेश यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता के चलते खुलकर खर्च करेंगे. धन लाभ होने के योग भी बनेंगे. भाई-बहनों का सहयोग भी मिलेगा. आपके प्रेम संबंध मधुर रहेंगे.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read