HomeastrologyMangalwaar K Achuk Upaay मंगलवार के दिन कौन से उपाय करना...

Mangalwaar K Achuk Upaay मंगलवार के दिन कौन से उपाय करना होगा लाभकारी।

Mangalwaar K Achuk Upaay मंगलवार के दिन कौन से उपाय करना होगा लाभकारी। – मंगलवार का दिन बजरंगबली का दिन होता है। इस दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा करने से सभी दुखों का अंत हो जाता है, लेकिन पूजा किस तरह से करनी है वह, महत्वपूर्ण है। हर पूजा के अलग-अलग विधि-विधान होते हैं। ऐसे में जब भी आप पूजा करते हैं, तो उसके विधि-विधान से अच्छी तरह से अवगत हो जाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करने से इंसान को जीवन में सभी दुखों से छुटकारा मिलता है।

Mangalwaar K Achuk Upaay मंगलवार के दिन कौन से उपाय करना होगा लाभकारी। – मंगलवार के दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करने के बाद हनुमान जी की आरती करें और उनकी कृपा और आशीर्वाद की कामना करें. इससे हनुमान जी भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. हनुमान जी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. हनुमान जी के भोग में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल अवश्य करें.

  • तमाम तरह के संकट के छुटकारा मिलेगा
    अगर आप लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं. तो प्रत्येक मंगलवार के दिन बंदर को गुड़ चना मूंगफली केला खिलाना चाहिए. इसके अलावा किसी जरूरतमंद गरीब को इन चीजों को दान भी देना चाहिए. अगर आप 11 मंगलवार को ऐसा करते हैं तो न सिर्फ आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी, बल्कि तमाम तरह के संकट के छुटकारा से भी आपको मुक्ति मिलेगी.
  • भय मुक्ति के लिए 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक को अधिक भय लगता है, तो नियमित रूप से हर मंगलवार इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को भय से मुक्ति मिलती है. साथ ही, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.

हं हनुमंते नम:

  • मंगलवार को गाय और बंदरों को गुड़ चना खिलाने से जीवन में शांति बनी रहती है मुक्त रहते हैं.
  • वाहन दुर्घटना से बचाव के लिए भगवान हनुमान जी महाराज के समक्ष लाल बाती और घी का दिया दिखाना चाहिए.
  • हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लेप लगाएं। हर मंगलवार के दिन ऐसा करने से मंगल दोष के साथ शनि दोष से भी मुक्ति मिल जाएगी.
  • भगवान हनुमान जी को 108 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर पहनाएं. ऐसा करने से भगवान हनुमान जल्द प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही मंगल दोष और शनि दोष से भी मुक्ति मिलती है.

मंगलवार को न करें ये कार्य

धार्मिक मान्यता के अनुसार, मंगलवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। साथ ही नाखून काटने की भी सख्त मनाही है। माना जाता है कि इस कार्य को करने से हनुमान जी और मंगल देव नाराज हो सकते हैं। इसलिए मंगलवार के दिन बाल काटने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने से बचना चाहिए।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

 

Must Read