Chanakya Niti: ये चीजें पति-पत्नी के रिश्ते में ला सकती हैं दरार – वर्तमान समय में लोगों के अंदर धैर्य की कमी तथा क्रोध की अग्नि अधिक पाई जाती है। जिस कारण लोग कई बार अपने जीवन के अहम रिश्तों को खो देते हैं। आचार्य चाणक्य ने अपने नीति सूत्र में इस से संबंधित खास जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बताया है कि मनुष्य के जीवन में रिश्तों में दरार केवल अधिकतर क्रोध के कारण नहीं बल्कि अन्य तीन कारणों के चलते भी आती है।
गुस्सा- Chanakya Niti
पत्नी और पति के बीच अगर कोई भी गुस्से वाले स्वभाव का हो तो परिवार में कभी शांति नहीं होती. हमेशा कलह होता है
एक-दूसरे का अपमान न करें
पति-पत्नी एक ही गाड़ी के दो पहिए होते हैं। इन दोनों के बीच प्यार, सम्मान और अपनापन होना चाहिए। पति-पत्नी को कभी भूलकर भी एक-दूसरे का अपमान नहीं करना चाहिए
झूठ- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को कभी इस रिश्ते में झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए. जब इस रिश्ते में झूठ का प्रवेश होता है तो पति पत्नी के रिश्ते में दिक्कतें आना शुरू हो जाती हैं
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More