Makar sankranti 2024 किस तारीख को मनाया जाएगा और क्या इसका शुभ मुहूर्त रहेगा – हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर वर्ष पौष महीने में सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने की तिथि को मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग सूर्य देव की विशेष पूजा उपासना करते हैं. इतना ही नहीं, मकर संक्रांति तिथि पर सूर्य देव उत्तरायण होते हैं. सनातन धर्म में सूर्य के उत्तरायण होने का विशेष महत्व भी बताया गया है. इसी के साथ आज हम आपको बताएंगे कि मकर संक्रांति का पर्व साल 2024 में किस तारीख को मनाया जाएगा और क्या इसका शुभ मुहूर्त रहेगा
Makar sankranti 2024 किस तारीख को मनाया जाएगा और क्या इसका शुभ मुहूर्त रहेगा
ऋतु में परिवर्तन
मकर संक्रांति का पर्व सूर्य पर आधारित पंचांग की गणना से मनाया जाता है. इस दिन से ही ऋतु में परिवर्तन होने लगता है. दिन लंबे होने लगते हैं और रातें छोटी हो जाती हैं. इस लेख में जानते हैं कि साल 2024 में मकर संक्रांति कब मनाई जाएगी.
मकर संक्रांति तिथि
पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 15 जनवरी को मकर संक्रांति है। इस दिन पुण्य काल प्रातः काल 07 बजकर 15 मिनट से लेकर संध्याकाल 05 बजकर 46 मिनट तक है। इस अवधि में पूजा, जप-तप और दान कर सकते हैं। वहीं, महा पुण्य काल सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर 09 बजे तक है। इस दौरान पूजा और दान करने से सूर्य देव की विशेष
मकर संक्रांति महत्व (Makar Snakranti Impostance)
सूर्य के उत्तरायण को देवता का शुभ समय माना जाता है. इस दिन स्वर्ग के द्वार खुलते हैं. गीता में भी कहा गया है जो उत्तरायण और शुक्ल पक्ष में देह त्यागता है उसे जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है.यही वजह है कि भीष्म पिता ने बाण लगने के बाद प्राण त्यागने के लिए उत्तरायण का इंतजार किया था ताकि उन्हें मोक्ष मिल जाए. शास्त्रों में बताया गया है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया गंगा स्नान सात जन्म के पापों से मुक्ति दिलाता है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More