HomeastrologyShadi ke upay ऐसा करने से शीघ्र ही शादी संबंधित गुड न्यूज...

Shadi ke upay ऐसा करने से शीघ्र ही शादी संबंधित गुड न्यूज मिल जाएगी.

Shadi ke upay ऐसा करने से शीघ्र ही शादी संबंधित गुड न्यूज मिल जाएगी. – ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि जब कुण्डली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं होती तो ऐसे में व्यक्ति को शादी होने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। या फिर शादी की बात तय होकर भी टूट जाती है। इस तरह की स्थिति से निकलने के लिए कुछ ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से जल्द शादी के योग बनते हैं

Shadi ke upay ऐसा करने से शीघ्र ही शादी संबंधित गुड न्यूज मिल जाएगी.

  • अगर किसी लड़की की शादी में विलंब हो रहा है. लेकिन मन मुताबिक शादी का रिश्ता नहीं मिल रहा है तो विवाह करने वाली कन्या सोमवार और शुक्रवार के दिन प्रातः काल सूर्योदय से पहले स्नान करे और भगवान शिव के मंदिर में जाकर उनका जलाभिषेक करे. साथ ही मां पार्वती का सोलह श्रृंगार करते हुए उनसे मनयोग्य वर की कामना करें. इस उपाय को लगातार 3 महीने हर शुक्रवार और सोमवार करें. ऐसा करने से भगवान शंकर की कृपा से आपकी शादी की मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.
  • यदि किसी लड़के के शादी में देरी हो रही है. लेकिन शादी फिक्स नहीं हो रही है तो लड़के को गुरुवार वाले दिन व्रत रखना चाहिए। और इस दिन केले के पेड़ में जल और चने की दाल को अर्पित करना चाहिए। साथ ही भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करनी चाहिए। इससे आपको मनचाहा रिश्ता मिल जायेगा।
  • यदि आपकी लड़की शादी योग्य हो गई है. और शादी उसकी शादी में देरी हो रही है. लेकिन शादी का रिश्ता नहीं फिक्स हो रहा है तो किसी गरीब कन्या की शादी में जाकर क्षमता अनुसार दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से शादी में आ रही बाधा समाप्त हो जाएगी और लड़की के लिए शीघ्र ही रिश्ते मिल जाएंगे.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read