Singh Rashifal 4-3-24 बिना देरी किये पढ़िए अपना राशिफल 2024 और जानिए यह साल सिंह जातकों के लिए कितना शुभ-अशुभ रहेगा। – नया साल अपने साथ नई उमंगे,नई खुशियां लेकर आता है. लेकिन इसी के साथ कुछ चु नौतियां भी रहती है. ऐसा ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के कारण होता है. हालांकि अलग-अलग राशियों पर इसका प्रभाव भी अलग-अलग पड़ता है.
Singh Rashifal 4-3-24 बिना देरी किये पढ़िए अपना राशिफल 2024 और जानिए यह साल सिंह जातकों के लिए कितना शुभ-अशुभ रहेगा।
बात करें सिंह राशि कि तो नया साल 2024 सिंह राशि वालों के लिए विशेष रहेगा या फिर बीते वर्ष 2023 की तरह की जीवन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. आइये ज्योतिष से जानते हैं नए साल में सिंह राशि वालों को किन समस्याओं से निजात मिलेगी, कैसा रहेगा करियर
करियर के मोर्चे पर वर्ष की शुरुआत ठीक-ठाक रहेगी. दशम भाव से दशम भाव यानी कि सप्तम भाव में दिग्बली शनि महाराज पूरे वर्ष पर्यंत बने रहेंगे, जो आपको आपके करियर में सफलता देंगे. आपको अपनी नौकरी में मजबूती प्रदान करेंगे. आप खूब मेहनत करेंगे और इसका आपको अच्छा परिणाम भी मिलेगा
लव- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य बनाए रखें। इससे घर में सुख-शांति रहेगी। परिवार में किसी की शादी हो सकती है। उत्सव का माहौल रहेगा। प्रेम संबंध या शादीशुदा जीवन में छोटी सी बात पर बड़ा विवाद होने की आशंका है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से दूर रहें।
स्वास्थ्य– आपकी या परिवार में अचानक किसी को सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है। खून से जुड़ी बड़ी समस्या होने की आशंका है। समय पर चेकअप करवाते रहें। व्हीकल का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करें। ट्रैफिक के नियमों पर पूरी तरह ध्यान दें।
सिंह विवाह राशिफल 2024
इस साल आपको दांपत्य जीवन में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। हालांकि यह साल आपके लिए सामान्य से बेहतर रहेगा। जीवनसाथी के साथ न केवल संबंध बेहतर होंगे बल्कि दोनों के बीच मनमुटाव भी हो सकता है। उन्हें किसी प्रकार की बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है।यदि जीवन साथी कहीं नौकरी करता है तो प्रमोशन या वेतन वृद्धि की संभावना है। साल की शुरुआत में पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।संतान के स्वभाव में परिवर्तन हो सकता है। छोटी-छोटी बातों पर ये चिढ़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More