Surya And Shani Yuti 2024 आइए जानें किन-किन राशि वालों को इस युति से लाभ होगा – ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। जब भी ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है और या फिर किसी एक राशि में दो या दो से ज्यादा ग्रहों की युति बनती है तो इसका शुभ-अशुभ प्रभाव सभी राशियों के जातकों के ऊपर जरूर पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी से सूर्य-शनि एक साथ कुंभ राशि में रहेंगे.
Surya And Shani Yuti 2024 आइए जानें किन-किन राशि वालों को इस युति से लाभ होगा – इसके बाद 15 मार्च को सूर्य मीन राशि में चला जाएगा, जिससे 14 अप्रैल तक फिर से सूर्य-शनि का अशुभ द्विर्द्वादश योग रहेगा. यानी 14 अप्रैल तक लगातार सूर्य-शनि के संयोग से प्राकृतिक आपदाएं आने का खतरा बना रहेगा.
सूर्य शनि की युति कर्क राशि के जातकों का तनाव बढ़ाने वाली रहेगी। इस दौरान आप चिंताओं से घिरे रह सकते हैं साथ ही आपको जीवन में तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को भी अपना कामकाज में पूरी संतुष्टि नहीं मिलेगी। आप पर काम का दबाव अधिक बढ़ने वाला है हो सकता है कि आपके हाथ से स्थिति बेकाबू हो जाए
सूर्य कुंभ राशि में कब तक रहेंगे
सूर्य 13 फरवरी 8:01 रात को मकर से कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। जो एक महीने तक यानी 14 मार्च को 3:12 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे। इसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
वृषभ राशिवालों के लिए यह महीना फलदायी रहने वाला है. विदेश में शिक्षा और उच्च शिक्षा की संभावना है. धन लाभ पहले की अपेक्षा अधिक हो सकता है. तीर्थयात्रा के भी संयोग बन रहे हैं. शुभ कार्यों में सफलता मिल सकती. आर्थिक उन्नति की संभावना है
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में सूर्य और शनि की युति चौथे भाव में हो रही है. वृश्चिक राशि के जातकों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है. काम की जगह पर अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत है. दबाव का सामना करना पड़ सकता है. काम पर ध्यान रखने और गलतियों से बचने की जरूरत है. सेहत पर भी असर पड़ सकता है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More