Swapn Sastra Tips इन सपनों के क्या अच्छे और बुरे फल हमें मिलते हैं – विज्ञान में एक शास्त्र है स्वप्न शास्त्र। जिसमें यह बताया गया है कि हमारे द्वारा दिखने वाले हर स्वप्न के पीछे कोई न कोई कारण होता है और हमारे स्वप्न हमारे आने वाले समय के बारे में जानकारियां भी देते हैं।जो आपके भविष्य के बारे में बहुत-सी चीजें बता सकता है। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे सपने बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखने पर व्यक्ति के भाग्य खुल सकते हैं। स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि इन सपनों को देखने पर व्यक्ति को भविष्य में धन से लेकर स्वास्थ्य तक में लाभ हो सकता है।
Swapn Sastra Tips इन सपनों के क्या अच्छे और बुरे फल हमें मिलते हैं –
- आंखों में काजल लगाना- शारीरिक कष्ट होना
- स्वयं के कटे हाथ देखना- किसी निकट परिजन की मृत्यु
- सूखा हुआ बगीचा देखना- कष्टों की प्राप्ति
- मोटा बैल देखना- अनाज सस्ता होगा
- पतला बैल देखना – अनाज महंगा होगा
- भेड़िया देखना- दुश्मन से भय
- राजनेता की मृत्यु देखना- देश में समस्या होना
- अगर आप सपने में चूहा (Mice) देख रहे हैं, तो ये शुभ संकेत है। चूहे का दिखना अचानक से धन मिलने के पूर्व संकेत देता है। यह धन आपकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार लाता है।
- स्वप्न शास्त्र के अुसार सपने में किसी बच्चे या लड़की को नाचते हुए देखना जिंदगी में धन-वैभव बढ़ने के संकेत हैं।
- कहते हैं कि धनतेरस-दिवाली (Dhanteras-Diwali) जैसे शुभ मौकों पर घर में खाली बर्तन लाना अशुभ होता है लेकिन सपने में इसका उल्टा ही होता है। सपने में खाली बर्तन दिखना बहुत अच्छा होता है। यह सपना धन लाभ होने का इशारा देता है।
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में सफेद हाथी नजर आता है तो यह भी आने वाले अच्छे समय की ओर एक इशारा है. यह सपना बताता है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है जिससे आपकी किस्मत बदल जाएगी.
- कई बार हम सपने में मंदिर देखते हैं और स्वप्न शास्त्र के अनुसार मंदिर देखना भी एक खास संकेत देता है. अगर किसी को सपने में मंदिर दिखाई तो यह बहुत शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपके ऊपर भगवान कुबेर अपनी कृपा बरसाने वाले हैं और आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलने वाला है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More