HomeastrologyVastu Tips For Bussiness अगर आप रोजाना अपने दुकान या ऑफिस में...

Vastu Tips For Bussiness अगर आप रोजाना अपने दुकान या ऑफिस में बैठते हैं तो इस बात पर खास तौर से ध्यान दें

Vastu Tips For Bussiness अगर आप रोजाना अपने दुकान या ऑफिस में बैठते हैं तो इस बात पर खास तौर से ध्यान दें  – वास्तु शास्त्र में नए काम की काम शुरुआत करने के लिए कई नियम बताए गए हैं। जो इंसान के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। अगर आप भी किसी नए काम को शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन अवश्य करें। वास्तु के अनुसार ऐसा करने से काम में सफलता और तरक्की मिलती है

Vastu Tips For Bussiness अगर आप रोजाना अपने दुकान या ऑफिस में बैठते हैं तो इस बात पर खास तौर से ध्यान दें

  • व्यापार स्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो वहां श्वेतार्क गणपति और एकाक्षी श्री फल की स्थापना करें और फिर नियम से धूप, दीप आदि से पूजा करें और सप्ताह में एक बार मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद अधिक से अधिक लोगों में बांटे.
  • वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऑफिस में दीवार की तरफ पीठ करके बैठना शुभ माना जाता है। दीवार पर पहाड़ों की तस्वीर लगाएं और ऐसे स्थान पर बैठें, जिसके सामने खुली जगह हो। इससे आपके अंदर नए और खुले विचारों का संचार होता है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार दफ्तर या दुकानों में अक्सर हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए जैसे कि क्रीम या सफेद. माना जाता है कि हल्के रंगों से एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और व्यवसाय में सफलता देखने को मिलती है
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस में धातु से बना कछुआ रखना भी फायदेमंद रहता है। कछुआ ऑफिस में रखने से व्यापार में धन लाभ होने के साथ सफलताएं भी मिलने लगती हैं। साथ ही रुके हुए काम भी जल्दी पूरे होने लगते हैं
  • बिजनेस में तरक्की के लिए आप कार्य स्थल पर पांचजन्य शंख को स्थापित करें और नियमित विधि विधान से उसकी पूजा करें. आपको लाभ होगा. शंख को माता लक्ष्मी का भाई मानते हैं क्योंकि दोनों की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी. शंख की पूजा से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read