Ampere Primus Electric Scooter टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार आपके बजट में – देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग काफी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है, अब तो ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ ही सालों में हमें सड़कों पर ज्यादातर इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। Ampere ने अपने लेटेस्ट प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 146355 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। एम्पीयर प्राइमस का मुकाबला बजाज चेतक, ओला एस 1, एथर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होता है
Ampere Primus Electric Scooter टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार आपके बजट में
कैसी है बैटरी और रेंज
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक के एम्पीयर प्राइमस में पॉवर देने के लिए स्मार्ट बीएमएस के साथ 3 kWh का LFP बैटरी पैक दिया गया है. इससे पावर मोड में 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इस स्कूटर में 4 kW PMS मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर में 77 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है. यह स्कूटर मात्र 5 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर सकता है.
फीचर्स और कीमत
इस इलेक्ट्रिकल्स कोटा में कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको फ्रेंड और रियर व्हील दोनो में डिस ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें अंडरसीट लार्ज स्टोरेज दिया गया है। इसमें एलईडी डिस्प्ले, एलईडी हेड और टेल लाइट्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसे आप अपने फोन से कनेक्ट कर ऑपरेट कर सकते हैं।
EMI प्लान
भारत के हर घर तक ले जाने के लिए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बड़े ही सस्ते EMI प्लान भी निकले है। जहा आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹29,600 रुपए की डाउन पेमेंट करके ampere प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ले जा सकते है, बस आपको फिर आने वाले 18 महीनो के लिए ₹8,001 रुपए की मासिक EMI भरनी होगी।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More