Bad News For Mahindra जो मार्केट में आते ही साथ धूम मचा रही है। – नई 7 सीटर कार खरीदने वालों के लिए अगले साल एक के बढ़कर एक विकल्प आ रहे हैं, जो कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ ही निसान, फोर्स मोटर्स और हुंडई मोटर जैसी कंपनियों की हैं। इनमें महिंद्रा थार 5 डोर और बोलेरो नियो प्लस का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
Bad News For Mahindra जो मार्केट में आते ही साथ धूम मचा रही है।
7 सीटर सेगमेंट में आने वाली यह एसयूवी अपने दमदार बॉडी स्ट्रक्चर के लिए जानी जाती है। महिंद्रा ने काफी पहले इसका नेक्स्ट जेनरेशन को लॉन्च करने की बात कही थी। लेकिन अभी तक यह नहीं आएंगे। इसमें बिल्कुल ही नया लुक और कई एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं। कंपनी ध्यान रखेगी कि इस शहरी लोग भी खरीदें
आगामी किआ कार्निवल को 7 और 9 सीटर लेआउट के साथ पेश किया जाएगा। बाद बाकी इसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ ही 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
इसके डिस्काउंट से पहले एक बारे इसके प्राइस के बारे मे जान लेते है | इसके मैनली 4 वेरिएंट मार्केट मे मौजूद है जिनकी और भी कई सारे सब वेरिएंट मौजूद है | इनकी एक्स-शोरूम किमत 9.64 लाख से शुरू होती है और 12.15 लाख तक जाती है | और ये कार हमे 7 सीटर ऑप्शन मे देखने को मिलती है |
सिट्रोएन अपनी C3 Aircross SUV को 5 और 7-सीट लेआउट में पेश कर सकती है. साथ ही बाद में इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी मिलने की संभावना जताई जा रही है. इस कार को C3 हैचबैक वाले प्लेटफॉर्म के एक्सटेंशन पर बनाया जाएगा. इस कार में एक 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 110bhp की पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अधिकतर डिजाइन एलिमेंट्स सी 3 हैचबैक से मिलते जुलते हो सकते हैं.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More