बाइक में split स्टाइल सीट दी गई हैं, जो इसे रेसर बाइक का लुक देती हैं। इसमें दो वेरिएंट आते हैं यह कंपनी की स्ट्रीट लुक बाइक है, जिसे खास तौर पर संकरी जगहों में हाई परफॉमेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बाइक दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक के साथ आती है। बाइक महज 10.28 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। उबड़-खाबड़ रास्तों पर इसे चलाने में परेशानी न हो इसलिए इसमें 805 mm की हाई एंड सीट हाइट मिलती है। बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है
रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज की नई पल्सर एनएस 400 में फ्लैगशिप बाइक डोमिनार 400 की तरह ही 373.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जिससे इसे 39.5 बीएचपी और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इसके साथ ही इसे भी छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया जा सकता है।
कंपनी ने इन तीनों बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश किया है. NS200 और NS160 में ब्लूटूथ एनेबल्ड रिवर्स मोनोक्रोमैटिक LCD कंसोल मिलता है. इससे कॉल और मोबाइल नोटिफिकेशन की जानकारी आसानी से मिलेगी. इसके अलावा बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है. साथ में राइडिंग के दौरान स्मार्टफोन को चार्ज करने की भी सुविधा मिलती है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More