Bajaj Pulsar NS दोनों बाइक्स में क्या खूबियां हैं और इन्हें किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। – बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज अपने स्पोर्टी डिजाइन और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। राइडर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब बजाज ने अपनी पॉपुलर पल्सर NS सीरीज को एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Pulsar NS125, Pulsar NS160 और Pulsar NS200 शामिल हैं। ये तीनों बाइक्स सीधे तौर पर यूथ को टारगेट करती हैं और यही वजह है कि बजाज ने इन बाइक्स के डिजाइन को स्पोर्टी रखा है।
Bajaj Pulsar NS दोनों बाइक्स में क्या खूबियां हैं और इन्हें किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। – आंकड़ों पर गौर करें तो नवंबर 2023 में Bajaj Pulsar के कुल 130403 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि नवंबर 2022 में यह संख्या महज 72735 हजार यूनिट्स थी।
डिजिटल कंसोल का मिलेगा सपोर्ट
कंपनी ने ग्राहकों को बाइक में डिजिटल कंसोल का भी सपोर्ट दिया है. अब फ्यूल कंजम्प्शन, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और गियर पॉजिशन की डीटेल डिजिटल कंसोल में ही मिल जाएगी. कीमत की बात करें तो Pulsar NS125 की एक्स-शोरूम कीमत 1.04 लाख रुपए से शुरू होती है.
कीमत और मुकाबला
1.46 लाख रुपये की अपनी नई एक्स शोरूम कीमत के साथ पल्सर NS160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V (1.24 लाख-1.38 लाख रुपये) और हीरो एक्सट्रीम 160R 4V (1.27 लाख-1.37 लाख रुपये) के मुकाबले थोड़ी ज्यादा महंगी है. जबकि पल्सर NS200 भी अब 1.55 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ अपनी नजदीकी प्रतिस्पर्धी, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V (1.47 लाख रुपये) और होंडा हॉर्नेट 2.0 (1.39 लाख रुपये) से थोड़ी अधिक प्रीमियम है.
वहीं बजाज पल्सर एनएस 160 में आपको 160.3 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में, ऑइल कूल्ड ट्विन स्पार्क DTS-i FI इंजन देखने को मिल जाता है, जो 17.2 PS पावर और 14.6 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियर वाला गियरबॉक्स दिया है.
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More