Home auto Honda Activa 7G भारतीय मार्केट में एक्टिवा की डिमांड भी काफी...

Honda Activa 7G भारतीय मार्केट में एक्टिवा की डिमांड भी काफी है

honda-activa-7g

Honda Activa 7G भारतीय मार्केट में एक्टिवा की डिमांड भी काफी है – Honda Activa 6g की सफलता के बाद कंपनी का हौसला और भी बढ़ता गया जिसके चलते उन्होंने इसी तरह का एक और अपडेटेड मॉडल Honda Activa 7G निकला है। इसकी विशेषताओं के बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे। इसमें बहुत सारे चेंज है। मतलब इस मॉडल में इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से आप सभी परिचित होंगे। कंपनी का दावा है कि 2024 के अप्रैल महीने में इसकी लॉन्चिंग डेट होगी। दोस्तों आप सभी जानते हैं कि आजकल टू व्हीलर वाहनों की काफी डिमांड बढ़ चुकी है

Honda Activa 7G भारतीय मार्केट में एक्टिवा की डिमांड भी काफी है
 Features

दनादन फीचर्स की अगर बात की जाए तो ग्राहकों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ही अब ये honda कंपनी की और से आने वाले Activa 7G में 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर व्हील पर चलाया जा रहा है। एक्टिवा 7जी में भी ऐसा ही हार्डवेयर दिखाई देगा।  Activa 7G में आकर्षक लुक वाले फीचर्स से देखने के लिए मिल जाएंगे।

Honda Activa 7G में कमाल के फीचर और लुक

न्यू Honda Activa 7G के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है यही नहीं इसमें स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी, जैसे कई नए फीचर्स भी दिए गए है

Honda Activa 7G का इंजन

Honda Activa 7G के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 109 cc का हाइब्रिड इंजन मिलेगा जो हर तरह के रास्ते पर बहुत ही अच्छे से चलने में सहायक हैमौजूदा Honda Activa 7G में आपको 109 और 124 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। नई लांच होने वाली एक्टिवा में भी यही इंजन देखने को मिलेगा। वहीं इसके दोनों टायरों में डिस्क  ब्रेक दिए जाएगें। इंजन में कोई बदलाव नहीं होने के कारण इसका माइलेज पहले के समान ही होगा  हालांकि नई टेक्नोलॉजी से तैयार इंजन के चलते इसका माइलेज थोड़ा बढ़ सकता है।

Honda Activa 7G का माइलेज

न्यू Honda Activa 7G का माइलेज 55 km/L है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85km/Hr की हैं।

 

Exit mobile version