HomeautoHONDA ELEVATE 27KMPL होंडा कार्स ने आज होंडा एलिवेट की...

HONDA ELEVATE 27KMPL होंडा कार्स ने आज होंडा एलिवेट की कीमतों का खुलासा कर दिया है।

HONDA ELEVATE 27KMPL होंडा कार्स ने आज होंडा एलिवेट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। – सेगमेंट के भीतर भारतीय मार्केट में अब फोर व्हीलर कारों को आजकल लोग बहुत ही अधिक पसंद करते आ रहे है।जिसमें सबसे लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक Honda कंपनी के माध्यम से अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Honda Elevate SUV कार को भी पेश किया जायेगा। जो सस्ते बजट रेंज के भीतर भारतीय मार्केट में प्राप्त कारों की तुलना में बहुत ही शानदार विकल्प भी बतया जा रहा है। 27kmpl माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी गर्दा

HONDA ELEVATE 27KMPL होंडा कार्स ने आज होंडा एलिवेट की कीमतों का खुलासा कर दिया है।

फुल टैंक पर 679km चल सकती है कार
कंपनी ने 25 जुलाई को एलिवेट के माइलेज का खुलासा किया था। इसका मैनुअल गियरबॉक्स के साथ सर्टिफाइड 15.31kmpl बताया गया है, जबकि CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एक लीटर पेट्रोल में 16.92 किलोमीटर चलेगी।

फिलहाल केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध

Honda Elevate में कंपनी ने धांसू 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। खास बात यह है कि यह 4 सिलेंडर इंजन कार है, जो धाकड़ पावर जेनरेट करती है। फिलहाल यह केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसका दमदार इंजन 121 hp की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

Honda Elevate के डिज़ाइन की बात करें तो देखने में यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध सीआर-वी के समान दिखती है. होंडा एलिवेट में एक बड़ी ग्रिल और एक फ्लैट नोज़ दी गई है, जिसके बीच में एक बड़ा होंडा लोगो दिया गया है. इसमें पतली, एलईडी हेडलाइट्स और नीचे की तरफ दो फॉग लैंप दिए गए हैं. हेडलाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप कंपनी के मशहूर सेडान कार सिटी की तरह एक मोटे क्रोम बार से जुड़े हुए हैं।

होंडा एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट के दाम
होंडा एलिवेट के मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में कुल 4 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें Elevate SV वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख रुपये है। वहीं, Elevate V वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 12.11 लाख रुपये, Elevate VX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.50 लाख रुपये और Elevate ZX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14.90 लाख रुपये है

इंजन और पावरट्रेन

इंजन की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. ये इंजन 121 पीएस की पावर और 145.1 nM का टॉर्क जनरेट करता है. Honda Elevate 7 कलर ऑप्शन के साथ 4 ग्रेड में उपलब्ध होगी. इसमें सिंगल टोन और 3 डुअल टोन ऑप्शन शामिल हैं.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read