HomeautoHyundai Cars Update उन कारों के बारे में जो कम कीमत...

Hyundai Cars Update उन कारों के बारे में जो कम कीमत के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देती हैं

Hyundai Cars Update उन कारों के बारे में जो कम कीमत के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देती हैं – अगर आप भी  वर्ष 2024 में एक बढ़िया और किफायती हैचबैक गाड़ी लेने का विचार बना रहे हैं। तब तो आपको जरूर हुंडई की तरफ से आने वाली Elite i20 Petrol Sportz कार पर नजर डालनी चाहिए। गाड़ी से आपको काफी बढ़िया 16 Kmpl का माइलेज तो देखने के लिए मिल ही जाता है। इसी के साथ 1197 cc का आने वाला दमदार इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है। साथ ही इस गाड़ी की जहां एक शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपए वही अभी गया आपको एक शानदार डील में मात्र ₹4 लाख़ में मिल रही है।

Hyundai Cars Update उन कारों के बारे में जो कम कीमत के साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देती हैं – यदि आप इस साल एक बढ़िया हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो आपको हुंडई की Elite i20 Petrol Sportz कार पर नजर जरूर डालनी चाहिए। इसमें आपको 16 Kmpl का शानदार माइलेज तथा 1197 cc का दमदार इंजन भी मिलता है। आपको बता दें की इस कार की असल कीमत 8.38 लाख रुपए है। लेकिन आप इसको मात्र 4 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। अतः आपके लिए इस शानदार कार को कम दाम में खरीदने का यह एक बेहतरीन मौक़ा है

बेस मॉडल में भी कई फीचर्स
इस किफायती एसयूवी में कंपनी ने ग्राहकों के सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है और कई फीचर्स लोअर वेरिएंट में भी स्टैंडर्ड तौर पर दिए हैं. कार के बेस मॉडल से ही डुअल कैमरा डैशकैम, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं,

खूब बचाएगी पेट्रोल
हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 81 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसे सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है. सीएनजी में यह इंजन 68 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. पेट्रोल वेरिएंट में एक्सटर की माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर है

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

 

Must Read