auto

Hyundai Tucson में नया ट्रांसमिशन और नए फीचर दिए गए हैं।

Hyundai Tucson में नया ट्रांसमिशन और नए फीचर दिए गए हैं। – हुंडई (Hyundai) अपनी टक्सन (Tucson) प्रीमियम एसयूवी को भारत में लंबे समय से बेचती आ रही है. इस कार के पिछली पीढ़ी को करीब 6 साल पहले लॉन्च किया गया था और अभी हाल ही में इसके चौथी पीढ़ी के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च किया गया है. नई पीढ़ी का यह मॉडल सुविधाओं और तकनीकों से भरा हुआ है, जिसका कारण अब मिड साइज के एसयूवी में भी बढ़िया फीचर्स का मिलना है.

Hyundai Tucson में नया ट्रांसमिशन और नए फीचर दिए गए हैं।

ऐसे में कंपनी ने अपनी दमदार एसयूवी हुंडई टक्सन कार पर भी काफी अच्छी छूट दी है। बता दें कि MY2024 Hyundai Tucson पर 50,000 रूपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।

इसके अलावा MY2023 Hyundai Tucson पर 2 लाख रूपये की बड़ी भारी छूट मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई कंपनी की इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत 29.02 लाख रूपये है।

Hyundai Tucson All Features Details

कंपनी ने इस Hyundai Tucson कार में सभी फीचर्स आपको एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसके अंदर अपको1 0.25 इंच का ड्राइवर इंस्टूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जो 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, चाइल्ड लॉक, पैनोरमिक समरूफ, रिमोट ऑपरेशन के साथ डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो एसी, कनेक्टड कार टेक्नॉलजी आदि जैसे फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और कई सारे सुरक्षित फीचर्स दिए है.

पेट्रोल इंजन और माइलेज

New Hyundai Tucson SUV में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 197 Bhp की पावर पर 252 Nm का पिक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। वहीं इसके इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी दिया गया है। New Hyundai Tucson SUV में लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin