Infinix Zero 5G Turbo कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देते हैं – बीते कुछ वर्षों में Infinix ब्रांड ने अपने 5G फोन सेगमेंट में काफी अच्छा काम किया है और स्टाइलिश लुक के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का वादा भी पूरा किया है। इस फोन ब्रांड के अभी भारत में काफी लोग दीवाने हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको Infinix के Zero 5G Turbo फोन के बारे में बताएंगे जिसको आप मात्र 704 रुपए में भी खरीद कर घर ला सकते हैं।
Infinix Zero 5G Turbo कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देते हैं – दरअसल फ्लिपकार्ट पर 21 दिसंबर तक ईयर एंड सेल चल रही है. सेल में ग्राहकों को लगभग हर ब्रांड के फोन को काफी कम दाम पर घर लाने का मौका दिया जा रहा है. लेकिन बात करें कुछ खास ऑफर की तो यहां से 12जीबी रैम वाले इनफिनिक्स जीरो 30 5G को काफी अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.
इनफिनिक्स ज़ीरो 5G का डिजाइन
Infinix Zero 5G साइज में काफी लम्बा है और इसे एक हाथ से संभाल पाना जैसे नामुमकिन सा लगता है। यह iPhone 13 Pro Max से भी ज्यादा लम्बा है। अच्छी बात है कि इसकी मोटाई 8.77mm के साथ ज्यादा नहीं है और वजन 199g के साथ संभाला जा सकता है। मेरे पास इसका ब्लैक वेरिएंट था जिसकी ग्लॉसी फिनिश बड़ी आसानी से फिंगरप्रिंट पकड़ लेती है। इस पर धब्बे आसानी से दिखने लगते हैं और साफ करने पर जल्दी छूटते भी नहीं। ऐसे में इसको साफ रख पाना भी एक बड़ा काम हो जाता है
Infinix Zero 5G specifications
- डिस्प्ले: फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच की फुल-एचडी प्लस आईपीएस LTPS (1080×2460 पिक्सल) डिस्प्ले है।
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR5 रैम और 128GB (UFS 3.1) स्टोरेज है। फोन 3जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है, यानी कुल 11जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
- कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है जो 30X जूम सपोर्ट, 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के तीसरे कैमरा सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, साथ में डुअल फ्रंट फ्लैश भी है। बता दें कि रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More