HomeautoKinetic E-Luna भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही...

Kinetic E-Luna भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि बाजार में एक से एक दमदार इंजन व किफायती स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं

Kinetic E-Luna भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि बाजार में एक से एक दमदार इंजन व किफायती स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं – काइनेटिक ग्रीन ने आज घरेलू बाजार में अपने मशहूर मोपेड लूना को नए इलेक्ट्रिक अवतार में E-Luna के तौर पर लॉन्च कर दिया है. लंबे समय से इलेक्ट्रिक लूना के लॉन्च को लेकर चर्चा हो रही थी. बीते 26 जनवरी को कंपनी ने Kinetic E-Luna की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की थी, जिसे कंपनी की वेबसाइट से महज 500 रुपये मे रुपये में बुक किया जा सकता है.

Kinetic E-Luna भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि बाजार में एक से एक दमदार इंजन व किफायती स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं

E-Luna में मिलते हैं ये खास फीचर्स

स्टील चेसिस
हाई फोकल हेडलाइट
डिजिटल मीटर
साइड स्टैंड सेंसर
लार्ज कैरिंग स्पेस
साड़ी गार्ड
सेफ्टी लॉक
कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम
बैग हुक
ग्रैब रेल
डिचेबल रियर सीट
टेलिस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन
16 इंच के व्हील
फ्रंट लैग गार्ड
USB चार्जिंग प्वाइंट

दमदार सस्पेंशन

भारतीय बाजार में उपलब्ध टू व्हीलर में स्पोर्टी लुक का इस्तेमाल होने की वजह से लोगों की प्रशंसा काफी अत्यधिक मात्रा में देखने को मिलती है। इनकी कैपेसिटी को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए कॉम्बी ब्रेक सिस्टम का इस्तेमाल कराई गई है। इनमें 16 इंच टच स्क्रीन साथ ही साथ फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिलती है

e-Luna की प्रमुख विशेषताएं:

  • 50 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति
  • पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध: Mulberry Red, Ocean Blue, Pearl Yellow, Sparkling Green और Night Star Black
  • 2 kWh की शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी
  • आसानी से बदली जाने वाली बैटरी
  • 2kW का दमदार मोटर
  • सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक की रेंज
  • 5 साल की वारंटी

काइनेटिक ई-लूना को मलबेरी रेड, पर्ल येलो, नाइट स्टार ब्लैक, ओसियन ब्लू और स्पार्कलिंग ग्रीन जैसे 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस किफायती हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह पूरी तरह मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है, जिसकी पेलोड कैपासिटी भी 150 किलोग्राम की है, यानी आप इसे स्मॉल बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read