Maruti Alto CNG डीजल कारों से भी ज्यादा बेहतर माइलेज सीएनजी की कारें देती हैं – भारतीय बाजार में सस्ती कारों में मारुति सुजुकी ऑल्टो लाखों लोगों की फेवरेट कार है। 800 सीसी के साथ ही 1000 सीसी वाले इंजन ऑप्शन के साथ आई यह 5 सीटर हैचबैक कार लुक और फीचर्स के मामले में भी शानदार है। मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) को Std (O), LXi (O), VXi और VXi+ जैसे ट्रिम लेवल के कुल 5 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमतें 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
Maruti Alto CNG डीजल कारों से भी ज्यादा बेहतर माइलेज सीएनजी की कारें देती हैं
Maruti Suzuki Alto
भारतीय कार बाजार में सीएनजी कारों के मामले में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। मारुति सुजुकी की कई सीएनजी कारें है जिसमें ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक कार है जिसमें 0.8-लीटर इंजन मिलता है। सीएनजी से चलने पर ऑल्टो 40 PS का पावर और 60 Nm का टार्क जेनरेट करती है।
कीमत भी है कम
मारुति सुजुकी की ऑल्टो की पेट्रोल एडिशन की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये है, जबकि सीएनजी के साथ इसकी एक्सशोरूम कीमत 5.13 लाख रुपये है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने अबतक 42 लाख से भी ज्यादा ऑल्टो कार की बिक्री की है।
कार का इंजन
कार में 796cc, 3 सिलिंडर F8D इंजन लगा है जो पेट्रोल पर 35.3 kW @ 6000 rpm और सीएनजी पर 30.1 kW @ 6000 rpm का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। साथ ही यह सीएनजी पर 60 Nm @ 3500 rpm का टॉर्क देता है। LXI (O) ट्रिम सीएनजी में आती है।
कार में तीन कलर ऑप्शन ऑफर किए गए हैं
Maruti Alto Tour H1 में सेफ्टी का बेहद ध्यान रखा गया है। इसमें डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, आगे और पीछे दोनों पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में तीन कलर ऑप्शन Metallic Silky Silver, Metallic Granite Gray और Arctic White मिलेगा।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel for More