auto

Maruti Suzuki Discount Offer इनके बारे में बताते हैं.

Maruti Suzuki Discount Offer इनके बारे में बताते हैं. – अगर आप सस्ती कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जरा ठहरिए. बिना सोचे समझे सीधा किसी कार की डीलरशिप पर सौदा करने मत चले जाइएगा. फरवरी के महीने में कार कंपनियां अपने मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. मारुति सुजुकी भारत में आम आदमी को किफायती कार उपलब्ध कराती है. यह कंपनी भी फरवरी 2024 के दौरान अपनी 6 सस्ती कारों की खरीद पर ग्राहकों को 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है

Maruti Suzuki Discount Offer इनके बारे में बताते हैं.

Maruti Suzuki Eeco

Maruti अपनी लोकप्रिय MPV (मल्टी पर्पज यूटिलिट व्हीकल) मारुति सुजुकी ईको पर 37 हजार रुपये की छूट दे रही है। इस कार की खरीद पर कंपनी 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

Maruti suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी वैगन आर के पेट्रोल एमटी वेरिएंट पर 33 हजार रुपये का डिस्काउंट , 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। पेट्रोल एएमटी और सीएनजी वेरिएंट पर 30,100 रुपये और 23,000 रुपये की छूट मिल रही है।

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर के मौजूदा मॉडल पर 37,000 रुपये के बेनिफिट्स मिल सकते हैं, जिसमें 15,000 रुपये नकद छूट, 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये कॉर्पोरेट बेनिफिट्स शामिल है. डिजायर को भी इस साल अपडेट मिलेगा. डिजायर फेसलिफ्ट को भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

admin

Published by
admin