Home auto Maruti Suzuki Hustler नई मारुती सुजुकी हसलर का ऐसा होगा लुक...

Maruti Suzuki Hustler नई मारुती सुजुकी हसलर का ऐसा होगा लुक और डिजाइन

maruti-suzuki-hustler

Maruti Suzuki Hustler नई मारुती सुजुकी हसलर का ऐसा होगा लुक और डिजाइन –  मारुति सुजुकी इंडिया में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में नई कार पेश करने पर काम कर रही है। इस नई कार के साथ वह इस सेगमेंट में Tata Punch, Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कारों को टक्कर देगी।

Maruti Suzuki Hustler नई मारुती सुजुकी हसलर का ऐसा होगा लुक और डिजाइन –

जबरदस्त माइलेज 

अब हम रिपोर्ट के अनुसार बता दे तो  ग्लोबल मार्केट में Maruti Suzuki Hustler में 23 से 32 kmpl की माइलेज मिलती है। साथ ही  इसमें 52 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क मिलता है। कार की लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट लगभग 1660 mm देखने को मिलेंगी। Maruti Suzuki Hustler में 2435 mm का व्हीलबेस मिलती है और इसमें 180 mm का ग्राउंट क्लीयरेंस है। जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान होगा।

नई मारुती सुजुकी हसलर का ऐसा होगा लुक और डिजाइन

कंपनी ने पेश किए मॉडल में देखा जा सकता है कि नई हसलर में फ्रंट-बंपर गार्निश, मेटालिक-लुक ग्रिल और ग्लॉस ब्लैक-फिनिश्ड डैशबोर्ड मिल रहा है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में जे स्टाइल II स्टाइलिंग और इक्विपमेंट पैकेज दिखाया गया है।

काफी पॉवरफुल होगा नई मारुती सुजुकी हसलर का इंजन

कंपनी इसनई मारुती सुजुकी हसलर में काफी पावरफुल इंजन देगी, जिसमें पहला इंजन 658cc का होगा जो कि 52ps की पावर और 51Hp का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। दुसरे टर्बोचार्ज्ड इंजन की तो यह 64PS की पावर और 63hp का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

मारुति सुजुकी हसलर की कीमत आपको 5 से 7 lakh के बीच मिल जाती है. मारुति सुजुकी हसलर की यह गाड़ी अभी से ही मार्केट में बवाल मचाती नजर आ रही है. मारुति सुजुकी हसलर की इस कार का सीधा मुकाबला हुंडईी i10 , हुंडई एक्सटेंसर , टाटा पंच और सिट्रोन जैसी कार से किया जा सकता है. मारुति सुजुकी हसलर की यह कार को खरीदना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित ही सकती है

 

आपके लिए  – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version