HomeautoMXmoto M16 Electric Cruiser Bike । इस क्रूजर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक का लुक...

MXmoto M16 Electric Cruiser Bike । इस क्रूजर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक का लुक बहुत शानदार है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है

MXmoto M16 Electric Cruiser Bike । इस क्रूजर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक का लुक बहुत शानदार है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है – दोस्‍तों, MXmoto M16 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। यह एक क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक है जो 220 किलोमीटर तक की रेंज और 8 साल की वारंटी के साथ आती है। इस बाईक में दमदार बैटरी, अट्रेक्टिव डिजाइन और ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं।आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इस बाइक के साथ 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है, जिसमें इलेट्रिक मोटर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी शामिल है.

MXmoto M16 Electric Cruiser Bike । इस क्रूजर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक का लुक बहुत शानदार है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है

220 किलोमीटर की लॉन्ग रेंज
कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्जिंग में 160-220 किमी की दूरी तय कर सकती है. हर चार्ज पर यूजर के 1.6 यूनिट बिजली की खपत होगी और 3 घंटे से कम समय में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4,000 वाट का BLDC हब मोटर दिया गया है, जो कि 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 80 AMP का हाई इफिशिएंसी कंट्रोलर भी दिया गया है जो कि पावर आउटपुट को रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 16% तक बढ़ाता है.

mXmoto M16 की कीमत

कंपनी ने बाइक में एडवांस लिथियम आयन बैटरी दी हैं, जो बैटरी सेफ्टी के लिए काफी दमदार है. इसके अलावा बाइक में डायनैमिक LED हेडलाइट्स, ट्रिपल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम, LED डायरेक्शन इंडिकेटर्स, नेक्सट लेवल ईवी कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट्स, एंटी स्किड असिस्ट्स, पार्किंग असिस्ट्स, ऑन बोर्ड नेविगेशन, ऑन राइड कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम मिलता है. कीमत की बात करें तो ये बाइक 1,98,000 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ आती है.

स्पेसिफिकेशनस :

अगर हम बात करे इसकी बैटरी कपैसिटी कि तो mx moto ये दावा करता है कि ये क्रूज़र सिंगल चार्जिंग में 160-220 किमी की दूरी तय कर सकती है। साथ ही लगभग 3 घंटे से भी कम समय में 0 – 90 % तक चार्ज हो जाती है। ख़ुशी की बात तो यह है कि इतने पावर वाला बैटरी हर चार्जिंग के लिए सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली ही लेता है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read