HomeautoNew Royal Enfield 450 इसकी पॉपुलैरिटी को देख और इसकी बिक्री...

New Royal Enfield 450 इसकी पॉपुलैरिटी को देख और इसकी बिक्री को देख कंपनी इसका दूसरा मॉडल 450सीसी में बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

New Royal Enfield 450 इसकी पॉपुलैरिटी को देख और इसकी बिक्री को देख कंपनी इसका दूसरा मॉडल  – 450सीसी में बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है – नया गोलाकार टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल गूगल मैप्स के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की अनुमति देता है और स्विचगियर भी बिल्कुल नया है। एम मोड का उपयोग इको और परफॉर्मेंस मोड के बीच स्विच करने के लिए किया जा सकता है और विभिन्न सेटिंग्स के माध्यम से चलाने के लिए फाइव-वे जॉयस्टिक भी मिलती है। इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर है।

New Royal Enfield 450 इसकी पॉपुलैरिटी को देख और इसकी बिक्री को देख कंपनी इसका दूसरा मॉडल 450सीसी में बहुत जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है – अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बाइक की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक. यह बाइक एक ऐसी बाइक हैं जिसको आप एडवेंचर तरीके से चला सकते है. इंजन के मामले में इसमें आपको एक नया लिक्विड कूल्ड 450 सीसी का इंजन दिया जायेगा. जो 40 से 45bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. अनुमान है की इस बाइक को 2024 में लॉन्च कर दिया जायेगा

Royal Enfield Himalayan 450 हुई लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स

इंजन 

इसमें दिए गए इंजन की बात करें, तो अपडेटेड रॉयल एनफील्ड हिमालयन को में बिल्कुल नया 452 cc लिक्विड-कूल्ड डीओएचसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. जो 8,000 rpm पर 39.5 hp की मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 40 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसके चलते ये रॉयल एनफील्ड में दिया जाने वाला अब तक का सबसे एडवांस्ड इंजन बनाता है.

Price

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ऑफिशिल 07 नवम्बर 2023 को लॉन्च कर दी जाऐगी फिलहाल इसकी प्राईस के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है पर बाईक एक्सपर्ट्स एवं सूत्रों की माने तो इस बाईक की कीमत 2.60 लाख से 2.70 लाख रूपऐ एक्स शोरूम तक होने की पुरी उम्मीद है

इंजन, पॉवर और स्पेसिफिकेशन
रॉयल एनफील्ड में बिलकुल नया 452cc क्षमता का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो लगभग 40 बीएचपी का पॉवर और 40 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. पुरानी हिमालयन में 411cc क्षमता है एयर/ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया था, जो महज 24.3 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता था. पिछले हिमालयन में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read