HomeautoNew Super Splendor Xtec आपको इस बाइक में वो हर चीज़...

New Super Splendor Xtec आपको इस बाइक में वो हर चीज़ मिल जाएगा जिसकी आप तलाश कर रहे थे

New Super Splendor Xtec आपको इस बाइक में वो हर चीज़ मिल जाएगा जिसकी आप तलाश कर रहे थे – देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Super Splendor Xtec को लॉन्च किया आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कम्यूटर बाइक की शुरुआती कीमत 83,368 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए बदलाव किए

New Super Splendor Xtec आपको इस बाइक में वो हर चीज़ मिल जाएगा जिसकी आप तलाश कर रहे थे – लुक काफी बेहतरीन है। इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दे दिया गया है। इसमें हाई और लो बीम के बीच एक स्ट्रिप को लगाया गया है। इसके अलावा इसमें सिंगल पीस सीट, हैलोजन इंडिकेटर्स और ओवरऑल स्लिम बेल्ट बॉडी डिजाइन दिया गया है।

सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक प्राइस 

सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट के बारे बतायेंगे जो कि टॉप वेरिएंट है. इसकी क़ीमत की बात करें तो 87,268 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. वहीं ऑन रोड 1,00,651 रुपये में आ जाएगी.

Hero Super Splendor 125 XTEC की खास खूबियां
ऑल न्यू सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक काफी फीचर लोडेड मोटरसाइकल है, जिनमें फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, मालफंक्शन इंडिकेटर के साथ ही कॉल और एसएमएस अलर्ट वाली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन लो बैटरी इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, यूनिक स्टाइल वाला एलईडी हेडलैंप, न्यू डुअल टोन स्ट्राइप्स जैसी खूबियां हैं।

Hero Super Splendor XTEC

माइलेज ओर इंजन

इंजन फीचर्स और माइलेज की बात की जाए तो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ Hero Super Splendor Xtec Bike में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग करती है। पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा, यह मोटर मानक सुपर स्प्लेंडर के समान 7,500rpm पर 10.7bhp और 6,000rpm पर 10.6Nm बनाता है। इस बाइक के माइलेज की बात की जाए तो यह लगभग 1 लीटर पेट्रोल में 68 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम बन जाती है

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read