टोयोटा कारों की बिक्री में सालाना बढ़ोतरी | Toyota Cars In India – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अप्रैल 2022 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले महीने में कंपनी ने 57 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज कराते हुए कुल 15,085 कारें बेची हैं। हालांकि, मंथली सेल में टोटोया की कारों में पिछले महीने कमी देखने को मिली है।
Toyota Cars In India – टोयोटा मोटर ( Toyota Motor) ने फ्लैगशिप मॉडल इनोवा क्रिस्टा एमपीवी और फॉर्च्यूनर एसयूवी (Innova Crysta MPV and Fortuner SUV) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। खास मॉडल और उनके वेरिएंट के आधार पर कीमत 36,000 रुपए से लिकर 1.20 लाख के बीच कीमतें बढ़ाई गई है। बढ़ती लागत और अन्य कारणों की वजह से टोयोटा कारों की कीमतों में यह सबसे तेज बढ़ोतरी है
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर Folllow us on Twitter and Join Google news for More