HomeautoPension Scheme क्या पुरानी पेंशन स्कीम वाकई एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम...

Pension Scheme क्या पुरानी पेंशन स्कीम वाकई एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम से बेहतर है

Pension Scheme क्या पुरानी पेंशन स्कीम वाकई एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम से बेहतर है – सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 17 पेंशन वितरण करने वाले बैंकों, मंत्रालयों/विभागों, पेंशनभोगियों के कल्याण संघों, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्राकेंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों में 500 स्थानों पर एक अभियान शुरू किया है. लय, यूआईडीएआई के सहयोग से 50 लाख पेंशनभोगियों को लक्ष्य करके यह अभियान शुरू किया गया है

Pension Scheme क्या पुरानी पेंशन स्कीम वाकई एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीम से बेहतर है

इन राज्यों में लागू हो चुका है OPS

सरकार ने लोकसभा में बताया कि राजस्थन, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकारों ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लागू कर दिया है. इसे लेकर इन राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार, पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) को अपने निर्णय के बारे में बता दिया है.

क्या है बढ़ी हुई पेंशन का फॉर्मूला

नियमों के मुताबिक आपकी सैलरी चाहे कितनी भी हो लेकिन,पेंशन की केलकुलेशन 15 हजार रुपए पर ही होती है. ऐसे में 15 हजार रुपए का 8.33 फीसदी 1,250 रुपए हर महीने कर्मचारी पेंशन स्कीम खाते में जाता है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद 15 हजार रुपए की सीमा को खत्म कर दिया है. अब आप कितनी भी बेसिक आय का 8.33 फीसदी योगदान EPS में दे सकते हैं

एनपीएस में किसका कितना है योगदान-
राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत 87 लाख केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी अपने मूल वेतन का 10 फीसदी योगदान देते हैं. जबकि सरकार 14 फीसदी का भुगतान करती है. अंतिम भुगतान उस फंड पर रिटर्न पर निर्भर करता है, जिसे ज्यादातर सरकारी ऋण निवेश किया जाता है

राज्यों की वित्तीय हालत पर असर
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की इस स्टडी रिपोर्ट में बताया गया कि Old Pension Scheme को अपनाने के बाद पेंशन पर होने वाला खर्च New Pension Scheme के तहत अनुमानित पेंशन खर्च का करीब 4.5 गुना बढ़ जाएगा. इसके कारण सरकारी खजाने पर पड़ने वाला बोझ भी बढ़कर 2060 तक जीडीपी का 0.9 फीसद तक पहुंच सकता है

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read