entertainment

Realme C65 and Vivo V30 Lite फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में

Realme C65 and Vivo V30 Lite फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में  – जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Realme C65 5G को पेश कर सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि यह भारत में C सीरीज का सबसे पहला 5G स्मार्टफोन होने वाला है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट की मानें तो फोन 5G होगा और यह दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। इसमें 4GB से लेकर 8GB तक के रैम ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं Realme C65 5G का भारत में प्राइस 12 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक बताया जा रहा है। फोन का मॉडल नम्बर यहां RMX3782 IN YS बताया गया है। इसमें 128GB तक इंटरनल स्टोरेज होने की बात भी सामने आ रही है।

Realme C65 and Vivo V30 Lite फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में

वीवो कंपनी जब भी कोई अपना नया स्मार्टफोन मोबाइल के बाजार में लॉन्च करती है ग्राहको की मानो भीड़ सी जुटना शुरू हो जाती है। आज हम वीवो कंपनी के ऐसे ही धांकड़ फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं जिसका नाम Vivo V30 Lite 5G है। वीवो के इस स्मार्टफोन में तगड़ी रैम मिल रही है साथ में कैमरा क्वालिटी भी बढ़िया मिल रही है। Vivo के धांसू स्मार्टफोन ने बजा दी iphone की पुंगी, इसमें मिल रही 12GB RAM साथ में 64MP का कैमरा,

Vivo V30 Lite Launch Date Price in India

वीवो के आगामी फोन वीवो वी30 सीरीज को गीकबेंच पर देखा गया है। इसे मॉडल नंबर V23118 के साथ साइट पर देखा गया है। साथ ही फोन के बारे में लीक के जरिए पता चला है। MySmartPrice की रिपोर्ट की मानें तो वीवो वी30 लाइट को भी पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये से कम हो सकती है। बात करें लॉन्च की तो इसकी डेट को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news for More

admin

Published by
admin