entertainment

Animal Anti Muslim Tag पर झटके में खून की नदियां बहाने को तैयार है

 

Animal Anti Muslim Tag पर झटके में खून की नदियां बहाने को तैयार है – संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देश ‘एनिमल’ में मुस्लिम किरदार को इतना वहशी दरिंदा दिखाया गया है कि एक ही झटके में कई की गर्द बड़ी बेरहमी से काट देता है. हद यह कि यह किरदार धर्मपरिवर्तन कर मुसलमान बन ऐसी हरकतें करता है. इसके आगे न कोई कानून है और न ही कानून का पालन कराने वाली पुलिस. फिल्मी दुनिया वाले कहते हैं कि सिनेमा जिंदगी का आइना होती है. यदि ऐसा है तो ‘एनिमल’ दुनिया के किस मुस्लिम किरदार पर आधारित है ? ऐसी कौन सी फैमली है जो अरबों में खेलते ही, पर झटके में खून की नदियां बहाने को तैयार है

Animal Anti Muslim Tag पर झटके में खून की नदियां बहाने को तैयार है – सबसे पहले फिल्म को महिला विरोधी बताया गया। फिल्म में जिस हिसाब से महिलाओं के घरेलू हिंसा और बलात्कार जैसी चीजों को दर्शाया गया है उसको लेकर फिल्म की और डायरेक्टर की काफी आलोचना हो रही है। इसके बाद जहां एक फिल्म 2 से सवा 2 घंटे के अंदर खत्म हो जाती है उस हिसाब से फिल्म की कहानी को बढ़ाकर 3 घंटे की फिल्म को बनाया गया।

 

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Hindi News Team

Published by
Hindi News Team