HomeentertainmentAnupam Kher viral instagram video एक्टर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा...

Anupam Kher viral instagram video एक्टर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जो उनके फैंस के दिल को छू जाता है

Anupam Kher viral instagram video एक्टर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जो उनके फैंस के दिल को छू जाता है – बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher ) किसी मोहताज से काम नहीं हैं। अनुपम की एक्टिंग के दीवाने दुनियाभर में पाए जाते हैं।हाल ही में अनुपम खेर ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर भावुक करने वाला एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है। वीडियो पर लगातार लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

एक्टर ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी

वीडियो में अनुपम उस शख्स से पूछते हैं, तुम्हारा नाम क्या है? इस पर शख्स जवाब देता है, राजू. फिर एक्टर कहते हैं, राजू आप कंघी बेच रहे हैं, मुझे कंघी बेचना थोड़ा गलत होगा, लेकिन आपने कहा कि आज आपका जन्मदिन है, जन्मदिन मुबारक हो। इसके बाद अनुपम पूछते हैं कि आप कहां से हैं और फिर कहते हैं कि आपके परिवार वाले कहां हैं। तब अनुमप कहता है कि आप यहां कंघी बेच रहे हैं, कोई खरीद रहा है। वीडियो में शख्स की बेगुनाही साफ नजर आ रही है।

anupam_kher.jpg

Anupam Kher viral instagram video एक्टर आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देते हैं जो उनके फैंस के दिल को छू जाता है – अनुपन खेर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, राजू मुंबई की सड़कों पर कंघी बेचते हैं. मेरे पास कंघी खरीदने की वजह कभी नहीं होगी. लेकिन इनका जन्मदिन था और इन्हें ऐसा लगता है कि अगर मैं एक कंघी खरीद लेता हूं तो ये उनके लिए एक अच्छी शुरुआत होगी. मुझे यकीन है कि इन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ अच्छे दिन भी देखे होंगे. इनकी स्माइल ऐसी थी कि देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए.

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले techbugs पर  Folllow us on  Twitter and Join Google news , Our Youtube Channel  for More

Must Read