Anupama Upcoming Maha Twist शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने दर्शकों को भी हैरान कर दिया है – अनुपमा और अनुज को अलग दिखाने के बाद से शो ट्रोल्स के निशाने पर है. कुछ अजीब या अलग होता है, नेटिजंस तुरंत ट्रोल करना शुरू कर दे रहे हैं. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज अलग हो गए हैं. हालांकि फैंस उनके फिर से साथ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन दोनों कब साथ होंगे यह कहना थोड़ मुश्किल है. क्योंकि पिछले कई एपिसोड में लगता है कि अनुपमा और अनुज एक होने वाले हैं लेकिन हर बार ऑडियंस को निराशा ही हाथ लगी है.
Anupama Upcoming Maha Twist शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने दर्शकों को भी हैरान कर दिया है – रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं जिसने दर्शकों को भी हैरान कर दिया है। बीते दिन दिखाया गया कि अनुज और अनुपमा (Anupama) मिलते-मिलते रह गए। इतना ही नहीं, अनुज ने अनुपमा के साथ रहने से इंकार कर दिया,
वनराज और काव्या में खूब झगड़ा होता है. काव्या वनराज से सभी रिश्ते तोड़कर घर छोड़कर जाने की बात कहती हैं. वनराज काव्या से कहता है कि अगर वो इस घर को छोड़कर निखिल के पास वापस जा रही हैं तो कभी उसकी जिंदगी में वापस न आए. काव्या घर छोड़कर जाते समय कहते हैं कि ये मेरी बद्दुआ है कि तुम हमेशा के लिए अकेले रह जाओगे.
वनराज को आया हार्ट अटैक
वनराज को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया जाता है. रोते हुए बा अनुपमा को फोन करती है और अनुपमा तुरंत हॉस्पिटल पहुंच जाती है. उसे पता चलता है कि काव्या घर छोड़कर चली गई है. बा बोलती है कि वनराज को काव्या ने छोड़ दिया और उसे उसके पति ने. अनुपमा इस बात से चिढ़ जाती है. डॉक्टर पूरे परिवार को बताते हैं कि वनराज को हार्ट अटैक आया था और सभी शॉक हो जाते हैं. खैर, वनराज ठीक हो जाता है. बा उसे कहती है कि वह काव्या को ये बताए?
For breaking tech news and live tech news updates, Folllow us on Twitter and Join Google news for More