Home entertainment Chanakya Niti कौन सी आदतें हैं जो किसी भी अमीर व्यक्ति को...

Chanakya Niti कौन सी आदतें हैं जो किसी भी अमीर व्यक्ति को गरीब बना देती हैं

chanakya-niti

Chanakya Niti कौन सी आदतें हैं जो किसी भी अमीर व्यक्ति को गरीब बना देती हैं – आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। हम लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इन विचारों को भले ही नजरअंदाज कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से आज हम एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का ये विचार इस बात को लेकर है कि वो कौन सी आदतें हैं जो किसी भी अमीर व्यक्ति को गरीब बना देती हैं।

Chanakya Niti कौन सी आदतें हैं जो किसी भी अमीर व्यक्ति को गरीब बना देती हैं –

कड़वा बोलने वाले लोग 
चाणक्य कहते हैं कि जो लोग बहुत कर्कशता के साथ या कड़वा बोलते हैं। उनसे भी मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती हैं। इसलिए कड़वा बोलने की आदत को तुरंत ही त्याग देना चाहिए और हमेशा मीठा बोलना चाहिए। कड़वा बोलने के कारण  व्यक्ति के संबंध तो खराब होते ही हैं और वह कंगाल भी हो जाता है

दान करने में कंजूसी

चाणक्य नीति में यह भी बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति किसी को दान करना नहीं जानता. या फिर वह कंजूसी दिखाता है तो ऐसे लोगों की जिंदगी हमेशा तंगहाल में बीतती है. ऐसे लोग जिंदगी में कभी भी उन्नति नहीं कर पाते. दरअसल चाणक्य के अनुसार दान देना पुण्य का काम माना गया है. इसकी वजह से देवी देवता प्रसन्न रहते हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहता है.

महिलाओं का करें सम्मान

आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में बताते हैं कि जो व्यक्ति महिलाओं का सम्मान नहीं करते उनके घर में माता लक्ष्मी कभी वास नहीं करती। ऐसे में अपनी इस बुरी आदत को आज ही छोड़ दें। वरना आपकी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

Exit mobile version